आईसीसी ने वनडे वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट में हर टीम नॉकआउट मुकाबलों से पहले 9-9 मैच खेलेगी. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला रोमांचक मुकाबला 15 अक्टूबर को होना है।

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। इस मुकाबले को सबसे ज्यादा ऑनलाइन दर्शक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ही नहीं, बल्कि हर मुकाबला यहां रोमांचक होने की उम्मीद है. आज हम ऐसे ही पांच प्रमुख मुकाबलों की बात करते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा फैंस की नजर रहेगी।

1. भारत-पाकिस्तान
क्रिकेट की दुनिया में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला सबसे रोमांचक बोला जाता है. ये मुकाबला अगर वल्र्ड कप का हो तो रोमांच और भी बढ़ जाता है. 15 अक्टूबर को होने वाला ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

2. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड
पिछले वल्र्ड कप में फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. फाइनल में डबल सुपर ओवर हुए और बाउंड्री काउंट से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. न्यूजीलैंड को उस हार का अभी भी मलाल है और वो उस हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।