इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। इस मुकाबले को सबसे ज्यादा ऑनलाइन दर्शक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ही नहीं, बल्कि हर मुकाबला यहां रोमांचक होने की उम्मीद है. आज हम ऐसे ही पांच प्रमुख मुकाबलों की बात करते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा फैंस की नजर रहेगी।

1. भारत-पाकिस्तान
क्रिकेट की दुनिया में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला सबसे रोमांचक बोला जाता है. ये मुकाबला अगर वल्र्ड कप का हो तो रोमांच और भी बढ़ जाता है. 15 अक्टूबर को होने वाला ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

2. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड
पिछले वल्र्ड कप में फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. फाइनल में डबल सुपर ओवर हुए और बाउंड्री काउंट से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. न्यूजीलैंड को उस हार का अभी भी मलाल है और वो उस हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

3. भारत-बांग्लादेश
पुणे में 19 अक्टूबर को भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. यूं तो बांग्लादेश को कमजोर टीम आंका जा रहा है. लेकिन भारत और बांग्लादेश का मैच हमेशा रोमांचक रहता है. बांग्लादेशी खिलाडिय़ों का नागिन डांस में सेलिब्रेशन स्टाइल ने सभी को आकर्षित किया है. हालांकि भारतीय जमीन पर भारत को हराना, बांग्लादेश के लिए वल्र्ड कप जीतने से कम नहीं होगा।

4. ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
धर्मशाला में 28 अक्टूबर को ये मैच खेला जाएगा. जिस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का माहौल रहता है. वैसा ही माहौल ऑस्ट्रेलिया और उसके पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के बीच भी रहता है. 2015 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया जहां पांच बार खिताब जीत चुकी है. वहीं, न्यूजीलैंड को पहले वनडे वल्र्ड कप खिताब का इंतजार है।

5. पाकिस्तान-अफगानिस्तान
23 अक्टूबर को चेन्नई में ये मुकाबला होगा. भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तरह ये मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. क्रिकेट के अलावा अक्सर इन दोनों देशों के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर बयानबाजी होती रहती है और इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी दिखता है. विश्व कप में जब ये दोनों देश आमने-सामने होंगे तो इस मैच में भारत-पाकिस्तान मैच वाला मजा मिलेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk