आम तौर पर अपने शांत स्‍वभाव के चलते आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कैप्‍टन महेंद्र सिंह धोनी कैप्‍टन कूल के नाम से पहचाने जाते हैं. लेकिन सबको हैरान करते हुए धोनी ने अपना कूल खो दिया और अंपायर पर आपत्‍तिजनक कमेंट कर दिया जिसके चलते उन पर टेन परसेंट मैच फीच का जुर्माना हो गया है.


कल का दिन महेंद्र सिंह धोनी के लिए अच्छा नहीं रहा. यही वजह है वे ना सिर्फ मुंबई इंडियंस के साथ हुए आईपीएल 8 फर्स्ट क्वालिफायर में हार कर फाइनल में पहुंचने का पहला मौका गंवा बैठे हैं बल्कि इस दिन अंपायर के फैसले से ना खुश हो कर सार्वजनिक रूप से उन पर कमेंट करने के परिणाम स्वरूप उन्हें अपनी मैच फीस का 10% कटवाने का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.


दरसल फर्स्ट क्वालिफायर मैच के दौरान कैप्टन कूल कहे जाने धोनी को मैच के दौरान लसिथ मलिंगा की गेंद पर ड्वेन स्मिथ को एकबीडबल्यू आउट देने का अंपायर का डिसीजन ठीक नहीं लगा. और उन्होने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अपनी टीम के हार के कारणों पर बात करते हुए ड्वेन को आउट देने को हॉरिबल डिसीजन कहते हुए कहा कि अंपायर का फैसला गलत था. ये टिप्पणी मैच रेफरी रंजन मदुगले को ठीक नहीं लगी और उन्होंने धोनी पर सार्वजनिक रूप से फैसलों पर कमेंट करने के आरोप में 10% मैच फीस काटने का जुर्माना लगा दिया. वैसे धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं पर कभी कभी गलतियां सबसे हो ही जाती हैं.

अब इस हार और जुर्माने से बाहर निकल धोनी को आगे के मैच के बारे में सोचना होगा. वे अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के मैच में जीतने वाले के साथ खेलेंगे. और श्े मैच जीतने पर ही उन्हें फाइनल में दोबारा मुबई इंडियंस का सामना करने का चांस मिलेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth