Allahabad: कल्चरल प्रोग्राम और स्पोट्स इवेंट से लबरेज प्रोग्राम ऐलफ्रेस्कों 2013 का थर्सडे को बीएचएस में शानदार आगाज हुआ. ऑल सेन्ट्रल कैथेडरल व एएचएसएस के सचिव रेव्ह जी दाउद बीएचएसएस प्रिंसिपल डीए ल्यूक बार्नस स्कूल नासिक के प्रिंसिपल जे ल्यूक व बीएचएस की एकेडमिक सुपरवाइजर सीबी ल्यूक ने दीप प्रज्जवलित करके शुरुआत की. इसके बाद कॉम्पिटिशन और मस्ती का दौर शुरु हुआ.


350 students ने किया participateऐलफ्रेस्कों में इलाहाबाद व दूसरी सिटी के स्कूलों से कुल 350 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इसमें बार्नस स्कूल एवं जूनियर कालेज, नासिक, जीएचएस, एसएमसी,एसएसी,टीपीएस,बीजेएस, एर्नी मेमोरियल स्कूल, ईथेल हिगिनबॉटम स्कूल एंड कालेज, होली ट्रिनिटी स्कूल के साथ ही मेजबान स्कूल बीएचएस के स्टूडेंट्स शामिल हुए है. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के लिए डिबेट, जैम, इंग्लिश पैनमेनशिप, क्रिएटिव राइटिंग, फ्यूजन, सोलो सिंगिग, फेस पेंटिंग, 3डी पेटिंग, क्विज, एलोक्यूशन, हैम, फैन्सी, ड्रेस, ग्रुप डांस, डम्प शराड, जिंगल, फैशन शो, बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया है. 

Debate organise
ब्वायज हाई स्कूल एंड कालेज में शुरु हुए ऐलफ्रेस्कों प्रोग्राम के पहले दिन की शुरुआत डिबेट कांपटिशन से हुई. डिबेट का सब्जेक्ट मीडिया डिरेल्स जस्टिस रखा गया. इसमें शामिल टीमों ने पक्ष व विपक्ष में अपने विचार जजेज के सामने रखे. रिजल्ट डिक्लेयर होने पर जजेज ने जीएचएस को फस्ट प्राइज के लिए सेलेक्ट किया. जबकि सेकेण्ड प्राइज बीएचएस के नाम रहा. वहीं सोलो सिंगिंग में बीएचएस के क्रेग बैनेट को फस्ट, एसएसी की तनुश्री दास व बार्नस के जॉनी राइडर को क्रमश: सेकेण्ड व थर्ड प्राइज मिला. फ्यूजन में भी बीएचएस ,जीएचएस व बार्नस को फस्ट,सेकेण्ड और थर्ड प्राइज मिला. 

Posted By: Vijay Pandey