- डीएम ने जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दिए निर्देश

हंडिया तहसील के विकास खंड धनुपुर के गांव शाहीपुर में निर्मित सीसी रोड की घटिया गुणवत्ता पर डीएम भवनाथ सिंह खासी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जांच टीम द्वारा दी गई आख्या पर कार्रवाई करते हुए संबधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण एजेंसी कृषि उत्पादन मंडी के उप निदेशक को संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव प्रेषित करने व एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

बना दी 7भ्0 मीटर लंबी रोड

डीएम ने इसकी जांच लोक निर्माण विभाग की टीएसी व आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा से कराने पर क्यों न विचार किए जाने के संबंध में एक सप्ताह में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शिकायत पाए जाने पर रोड की गुणवत्ता की जांच एडीएम प्रशासन, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एक व लोनिवि की टीम से कराई गई थी। जांच आख्या में बताया गया कि क्क्ख्भ् मीटर प्रस्तावित सीसी रोड के सापेक्ष 7भ्0 मीटर का निर्माण कराया गया है। फ्ख्भ् मीटर लंबी नाली का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है। इसके अलावा अन्य कमियां भी पाई गई हैं। डीएम ने कहा है कि रोड को तोड़कर उसके स्ट्रेंथ और गुणवत्ता की जांच एक सरकार व एक गैर सरकारी संस्था से कराई जाए। सीसी रोड के रिपेयर का प्रावधान नहीं है, ऐसे में रोड की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर उसे तोड़कर नई रोड बनाने का विचार किया जाएगा।

Posted By: Inextlive