एसआईपीएल कंपनी के कस्टोडियन ने रची थी बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने की साजिश

मीरापुर सब्जी मण्डी स्थित एटीएम से भाई व उसके साथियों के सहयोग से निकाले गए थे रुपए

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अतरसुइया के मीरापुर सब्जी मण्डी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 23 लाख 77 हजार रुपए झटकने की साजिश एसआईपीएल कंपनी के कस्टोडियन दिलीप कुमार निषाद ने रची थी। उसने एक दूसरी कंपनी में बतौर कस्टोडियन काम करने वाले भाई लवकुश को पासवर्ड बताया था। पासवर्ड जानने के बाद लवकुश साथियों के साथ एटीएम से पैसा निकाल कर चंपत हो गया। पांच लाख रुपए दिलीप के हिस्से में आए। इसमें से जमीन के अंदर छिपाए गए 02 लाख 10 हजार रुपए पुलिस ने ककरहा श्मसान घाट के पास से बरामद किया है।

एसएसपी ने किया खुलासा

पुलिस लाइंस सभागार में मंगलवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक अतरसुइया जयचंद कुमार शर्मा टीम के साथ सुबह गश्त पर थे। गोलपार्क चौराहे के पास संदिग्ध दशा में खड़े युवक को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप कुमार निषाद पुत्र रोशन लाल निवासी मीरापुर ककरहा घाट थाना अतरसुइया बताया। उसने बताया कि एसआईपीएल कंपनी में कस्टोनिन के पद पर काम करता है। यह कंपनी एटीएम में पैसा डालने का काम करती है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मीरापुर सब्जी मण्डी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से निकाले गए पैसे की सिलसिलेवार जानकारी दी।

इस तरह निकाले लाखों रुपए

- दिलीप ने बताया कि उसके साथ जय सिंह भी काम करता था। दोनों विभिन्न एटीएम में पैसा लोड करते थे।

- दोनों के पास एटीएम के आधा-आधा पासवर्ड थे, दोनों के पासवर्ड डालने पर ही एडीएम खुलता है।

- जय सिंह के पास मौजूद पासवर्ड को दिलीप ने चुरा लिया।

- 26 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया मीरापुर के एटीएम में पैसा लोड किया गया।

- पैसा लोड करने के बाद दिलीप ने दूसरी कंपनी में बतौर कस्टोडियन काम कर रहे भाई लवकुश को अपना और जय सिंह का पासवर्ड बता दिया।

- लवकुश अपने साथी आलोक दीक्षित के साथ 29 जुलाई 2018 को एटीएम के कीबोर्ड में फेवि क्विक डाल आया, ताकि कोई पैसे न निकाल सके।

- लवकुश व आलोक ने पासवर्ड डाल कर 23 लाख 77 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिए।

- दिलीप ने कबूल किया कि निकाले गए पैसे में से उसे पांच लाख रुपए मिले।

- इतना ही पैसा आलोक दीक्षित को भी दिए गए थे।

- पांच लाख में से दो लाख 10 हजार रुपए दिलीप ने घाट के पास जमीन में गाड़ दिया था।

- बाकी का पैसा व एटीएम में लगे कैमरे की हार्ड डिस्क व सीपीयू आदि लवकुश के पास है।

23

लाख 77 हजार रुपए शातिरों ने निकाल थे 29 जुलाई 2018 को

05

लाख रुपए हिस्से में मिले थे गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को

02

लाख 10 हजार रुपए पूछताछ के बाद अतरसुइया पुलिस ने किया बरामद

Posted By: Inextlive