21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत का स्‍वर्णिम सफर जारी है। शनिवार को वेटलिफ्टिंग में पहले सतीश और अब वेंकट राहुल ने भारत को सोना दिला दिया। अब भारत के खाते में 4 गोल्‍ड मेडल आ गए हैं।


भारत के नाम हुए 4 गोल्ड मेडलऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर्स का जलवा जारी है। वेटलिफ्टिंग के 85 किलो वर्ग में वेंकट राहुल रागला ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। राहुल ने 338 किलो ग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल भारत के नाम करवाया। भारतीय टीम ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। खास बात यह है कि ये सारे पदक भारोत्तोलकों ने ही जीते हैं।बीमार मां के लिए छोड़ दिया था ओलंपिक
कॉमनवेल्थ से पहले राहुल ने और भी कई प्रतियोगिताओं मे मेडल जीते हैं। 2016 में हुए रियो ओलंपिक की भी राहुल ने तैयारी कर ली थी। मगर ऐन वक्त पर मां की तबियत खराब हो जाने के चलते राहुल खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा नहीं ले पाए थे, हालांकि उन्हें इस बात का अफसोस कतई नहीं है। खैर कॉमनवेल्थ में पीला तमगा हासिल कर राहुल ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari