साइबर क्राइम की दुन‍िया में हाल ही में एप्‍पल कंपनी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। ज‍िसमें एप्‍पल आईफोन से डाटा चुराकर चीन के ब्‍लैक मार्केट में 100 से 500 रुपये में बेचने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग में एप्‍पल कंपनी का स्‍टाफ भी शाम‍िल था। आइए जानें यह पूरा मामला...


एप्पल स्टाफ भी शामिलहाल ही में चीन में एप्पल आईफोन में हो रहे डाटा चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर एप्पल आईफोन से डाटा चुराने का पूरा एक गैंग था। इसमें एप्पल सप्लायर्स का स्टाफ भी शामिल था। इस गैंग में शामिल लोग एप्पल सप्लायर्स स्टाफ की मदद से डेटाबेस से सबसे पहले कस्टमर्स का नाम चुराते थे। फिर  उसके बाद उनका फोन नंबर, एप्पल आईडी और अन्यू दूसरे डाटा की जानकारी खंगालते थे। इसके बाद इससे कस्टमर्स का डाटा चोरी कर चीन के ब्लैक मार्केट में इसे बेच देते थे। सबसे खास बात तो यह है ये हैकर्स इसे लगभग 100 से लेकर 500 रुपये प्रति डाटा के हिसाब से बेचते थे। चार राज्यों में छापा मारा
खबर है कि इस डाटा चोरी के बल पर इस गैंग के लोगों ने करोड़ो रुपये कमाएं। इस पूरे मामले में चीनी अधिकारियों को कहना है कि उन्हें एप्पल आईफोन से डाटा चोरी की जानकारी उन्हें मिली थी। जिस पर उन्होंने इस दिशा में पूरी तैयारी कर चीन के चार राज्यों जेजिआंग, गुआंगदोंग, जिआनज्सु और फुजियान प्रांत में छापा मारा। इस दौरान यहां से उन्होंने कई लोगों को अरेस्ट भी किया है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि अब तक जिन कस्टमर्स का डाटा चोरी हुआ है। वे सिर्फ चीन के हैं या फिर दूसरे देशों के कस्टमर भी इसमें शामिल हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra