तेजी से बदलते और बढ़ते मीडिया संसार में 10 दिसंबर का दिन एक मील का पत्थर होगा। दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार दैनिक जागरण और माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर के बीच जागरण फोरम के लिए विशेष साझेदारी का ऐलान हुआ है।


हैशटैग के जरिए नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में 10 दिसंबर को होने जा रहे इस जागरण फोरम के लिए ट्विटर आधिकारिक तौर पर मीडिया पार्टनर बना है। जागरण फोरण को दैनिक जागरण और ट्विटर के जरिए बिल्कुल नए अंदाज में इसके इस्तेमाल करनेवालों के सामने पेश किया जाएगा। इस कार्यक्रम की खास बात ये होगी कि जागरण फोरम के वीडियो और तस्वीरों को ट्विटर के जरिए चैलेंजर एप्प, ट्विटर एप्स, पेरिस्कोप के साथ-साथ ट्विट्स खैपी टीवी पर भी देखा जा सकेगा। @JagranNews, @TwitterIndia और हैशटैग के जरिए भी वहां की पूरी खबर ली जा सकेगी।बेहद उपयोगी साबित
इस अवसर पर दैनिक जागरण के एडिटर इन चीफ और सीईओ संजय गुप्त ने कहा कि जागरण प्रिंट और ऑनलाइन के क्षेत्र में आज सबसे आगे हैं। इसीलिए, सोशल डोमेन में भी ऐसी उम्मीद की जानी भी लाजिमी है। उन्होंने कहा कि जागरण फोरम में हमारे पाठकों को अप्रत्याशित और ऐसी सामग्री मिलेगी जो उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। ट्विटर के समाचार प्रमुख रहील खुर्शीद का कहना है कि, ट्विटर लोगों के बीच संवाद के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है। हम जागरण फोरम के नए विचार के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra