आम लोगों की हेल्‍थ और फिटनेस की परवाह करने वाला देश के बड़ा अखबार दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट अब सभी के लिए लेकर आया है फन और इको फ्रेंडली एनवायरनमेंट का कम्पलीट पैकेज Bikeathon Club। ये क्‍लब पूरे साल साइकिलिंग को लेकर ऐसा ट्रेंड सेट करेगा कि हर कोई बन जाएगा साइकिलिंग का दीवाना।

पिछले 8 सालों से दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट अपने पॉपुलर इवेंट Bikeathon में आम लोगों की साइकिलिंग के प्रति तो दीवानगी देखता चला आ रहा है। उसी को आगे बढ़ाते हुए 8 अक्टूबर को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 9 के खास मौके पर Bikeathon Club का धमाकेदार लॉन्च किया गया। साइकिलिंग लवर्स को इस साइकिलिंग क्लब से जरूर प्यार हो जाएगा, क्योंकि अब साल में एक दिन नहीं बल्कि हर महीने होगी साइकिल पर मस्ती।

साइकिलिंग के बेनीफिट्स को ध्यान में रखते हुए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा शुरु किए गए इस बाइकथॉन क्लब में होंगे फन, फ्रीडम और मस्ती के साथ तमाम इवेंट्स हर महीने। तो आइए और जुडि़ए इस हमारी इस अनूठी पहल के साथ, जिससे एनवायरनमेंट बना रहे सुरक्षित और हम भी बनें हेल्दी। बाइकथॉन क्लब के बारे में पूरी जानकारी पाने और क्लब से जुडऩे के लिए लॉग ऑन करें - inextlive.com/bikeathon/bikeathonclub

 

 

 

Bikeathon Club जनवरी से दिसंबर तक साल के हर महीने के सेकेंड संडे को क्लब राइड ऑर्गनाइज करेगा। इस क्लब में 15 से लेकर 50 साल उम्र तक के लोग शामिल होंगे। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के सभी 12 शहरों में एक ही दिन पर ये क्लब राइड्स आयोजित होंगी और हर क्लब राइड का एक राइड लीडर होगा। तो अगर आप भी Bikeathon Club का हिस्सा बनकर इन क्लब राइड में पार्टी सिपेट करना चाहते हैं, तो फटाफट यहां रजिस्टर करें

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra