AGRA: महिला टूरिस्ट के मेनहोल में गिरने से हुई मौत के करीब 36 घंटे बाद एडमिनिस्ट्रेशन हरकत में आ गया. सैटरडे मॉर्निंग को डीएम ने खुले पड़े सभी मेनहोल को कवर्ड करने के ऑर्डर दे दिए. ये काम सैटरडे को 12 बजे तक होना था. टाइम लिमिट और डीएम के तेवर देखकर संबंधित डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स भी बेचैन हो उठे. आनन-फानन में सिटी के कुछ मेनहोल को कवर्ड भी करा दिया गया. डीएम साहब को भी 'ओकेÓ की रिपोर्ट भेज दी गई. लेकिन जब आई नेक्स्ट की टीम स्पॉट पर गई तो नतीजा ढाक के तीन पात मिला.


ये है हकीकतडीएम अजय चौहान के ऑर्डर को अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिया। जबकि सच्चाई यह है कि हालात अब तक जानलेवा बने हुए हैं। वाटर वक्र्स के किनारे जल संस्थान की चाहरदीवारी के बाहर नाला बना हुआ है। इस नाले के ऊपर बने फुटपाथ पर कई जगह मेनहोल बने हुए हैं। दो जगहों पर ये कवर्ड तक नहीं हैं। फ्राइडे को मुकेश इसमें गिरकर चुटैल हो गया। यहां है डेंजर प्वॉइंट्स -आवास विकास कॉलोनी -लिंक रोड नुनिहाई -यमुना किनारा रोड -स्पीड कलर लैब -शहीद स्मारक -सिविल लाइंस रोड -ललित कला संस्थान -सिविल कोर्ट कैम्पस दीवानी -संजय प्लेस आदि वर्जन
मेनहोल में गिरकर हुई टूरिस्ट की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसके मद्देनजर सैटरडे दोपहर 12 बजे तक सभी गटरों को कवर्ड करने के डायरेक्शन दिए गए थे। अब कहीं भी मेनहोल पर ढक्कन नहीं पाया जाता है या फिर जानलेवा गड्ढा पाया जाता है तो संबंधित ऑफिसर्स के अगेंस्ट एक्शन होगा। अजय चौहान, डीएम

Posted By: Inextlive