दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल में फिरोजशाह कोटला मैदान में 21 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद यहां लगातार नौ मैच गंवाए थे. करीब दो साल बाद दिल्ली ने गुरुवार को उसी टीम के खिलाफ 37 रनों से जीत हासिल कर अपने घरेलू मैदान पर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ दिया.


दिल्ली ने पिछले सत्र में यहां अपने पांचों मैच गंवाए थे और इस सत्र में पहले दो मैचों में उसे कोटला में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 190 रन बनाए और विपक्षी टीम को नौ विकेट पर 153 रनों पर ही रोक दिया.श्रेयस और डुमिनी की धूंआधार पारी


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने तीसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (83) और कप्तान जेपी डुमिनी (नाबाद 78) ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी करके अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया. सिर्फ 97 गेंदों में इन दोनों ने इस साझेदारी को पूरा कर दिल्ली को संकट से उबारा. इस सत्र में दिल्ली के लिए छह मैचों में सबसे ज्यादा 227 रन बनाने वाले श्रेयस ने मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने 56 गेंदों की पारी में सात चौके और पांच छक्के जड़े. अय्यर ने लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, हरभजन सिंह और हार्दिक पांड्या किसी को नहीं बख्शा. डुमिनी ने 50 गेंदों की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए. 17वें ओवर में मलिंगा ने अय्यर को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद उतरे श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (17) ने आठ गेंदों की पारी में तीन दिलकश चौके लगाए. वह मिशेल के ओवर में विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच देकर आउट हुए. 16 करोड़ रुपये के युवराज सिंह (02) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और चार गेंदों की पारी के दौरान बिल्कुल टच में नहीं दिखे. मुंबई की ओर से मिशेल ने दो, मलिंगा और बुमराह ने एक-एक विकेट लिए। बुमराह ने चार ओवर में 55 रन खर्च किए.शानदार कैचों ने रखी जीत कर नींव

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के ओपनर लेंडल सिमंस (15) ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन पर शॉट मारा, गेंद बहुत ऊंचाई पर गई और मिड ऑन पर खड़े डुमिनी पीछे की तरफ दौड़ते हुए थोड़ा तिरछे हो कर एक शानदार कैच पकड़ा. 35 रन के कुल योग पर मुथुस्वामी ने यह विकेट लिया. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर पार्थिव पटेल (28) ने पुल शॉट जड़ा. इमरान ताहिर डीप स्कवॉयर लेग से मिड विकेट तक दौड़ते हुए आए और जबरदस्त कैच लपका. इन दोनों दक्षिण अफ्रीकी खिलाडिय़ों की वजह से मुंबई दबाव में आ गई. 68 के कुल योग पर उन्मुक्त चंद (14) भी चलते बने. वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (10) भी एक छक्का मारकर अमित मिश्रा का शिकार हुए. रोहित शर्मा (30) और अंबाती रायुडू (30) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की, लेकिन 16वां ओवर फेंकने आए नाथन कॉल्टर नील ने रोहित को फंसा लिया. लांग ऑन और डीप मिड विकेट के क्षेत्ररक्षक एक ही जगह पर आ गए, लेकिन नदीम ने गेंद को लपक लिया. अगले ओवर में ताहिर ने पांड्या (00), रायुडू और मिशेल (00) को चलता किया. आखिरी ओवर में हरभजन सिंह (09) का स्थानापन्न खिलाड़ी जयंत ने शानदार कैच लिया. ताहिर ने 22 रन देकर तीन और अमित मिश्रा ने 32 रन देकर व मैथ्यूज ने 15 रन खर्च कर दो-दो विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth