- बीए, बीएससी और बीकॉम विषयों के लिए जारी होगी मेरिट

DEHRADUN: प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस के तहत आज मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। मेरिट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स सोमवार से एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन कमेटी भी बनाई है। स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय अपने ऑरीजनल डॉक्युमेंट्स भी साथ लाने होंगे।

डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी की लगभग ब्000 सीटों के लिए क्म्,क्00 फॉर्म बिके थे। इनमें से लगभग क्ब्,भ्00 फॉर्म जमा किए गए। हालांकि, कुल आवेदनों की असल तस्वीर शुक्रवार को ही सामने आ पाएगी। कॉलेज प्रिंसिपल डा। आरके वर्मा ने बताया कि ख्क् जुलाई को स्टूडेंट्स को मेरिट फार्म में संशोधन का मौका दिया गया। अब मेरिट तैयार की जा रही है। शुक्रवार दोपहर तक लिस्ट तैयार कर कॉलेज में चस्पा कर दी जाएगी और वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। स्टूडेंट्स दोनों स्थानों पर लिस्ट देख सकते हैं। मेरिट में स्थान बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए संबंधित विभागों में एडमिशन कमेटी बना दी गई है। स्टूडेंट्स सोमवार से एडमिशन कमेटी के जरिए एडमिशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मूल के स्टूडेंट एकेडमिक डिटेल्स के साथ निवास प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। इसके बिना वेटेज का लाभ नहीं मिल पाएगा। वेरिफिकेशन के लिए ऑरीजनल डॉक्युमेंट्स भी अपने साथ लाने जरूरी होंगे।

Posted By: Inextlive