मुंबई हमलों में अपनी भूमिका स्वीकार चुका लश्कर आतंकी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी भारत से तो घृणा करता था लेकिन वह भारतीय लोग और वहां के लजीज व्यंजनों का मुरीद था. शिकागो में नवंबर 2011 में भारतीय अधिकारी द्वारा की गई पूछताछ में उसने यह बात कबूली थी. हेडली ने 26/11 हमलों से पहले मुंबई समेत भारत के कई स्थानों की रेकी की थी.


प्रोपब्लिका की रिपोर्टअमेरिकी वेबसाइट 'प्रोपब्लिका' के खोजी पत्रकार सेबेस्टियन रोटेला की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 26नवंबर, 2008 को जब अजमल कसाब समेत 10 आतंकी निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार रहे थे, उस समय हेडली लाहौर में था. उसे अपने लश्कर आका और हमलों के मास्टरमाइंड में से एक साजिद मीर का मोबाइल पर संदेश मिला कि 'अपना टीवी ऑन करो.' उसने हमलों का कवरेज अपनी मोरक्कन मूल की पत्नी फैजा ओतल्हा के साथ टीवी पर देखा था. इस घटना के दो दिन बाद उसकी दूसरी पत्नी शाजिया ने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए ई-मेल के जरिए अपने पति को मुबारकबाद दी थी. हेडली की पाकिस्तानी पत्नी बनी रही उसके प्रति वफादार
उसने लिखा था, 'शाबाश! मैंने सारे दिन टीवी पर इन हमलों को देखा. शाजिया शिकागो में अपने बच्चों के साथ रहती है. उसे इस साजिश के बारे में पहले से पता था. शिकागो में गिरफ्तार किए जाने के बाद हेडली नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी शाजिया से किसी तरह की पूछताछ की जाए. उसने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के बारे में कहा था, 'उसने मुझे चार बच्चे दिए. मेरी अय्याशियों के बावजूद वह मेरे प्रति वफादार रही. वह पक्की मुसलमान है. मैं उसका कायल हूं.'

Posted By: Satyendra Kumar Singh