क्रिकेट के मैदान पर जब गेंदबाज और बल्‍लेबाज टकराते हैं तो कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी-20 मैच खेला। एक खिलाड़ी ने शतक जड़ा जो विश्‍व रिकॉर्ड में शामिल हो गया।


45 गेंदों पर जड़ा शतकबांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने सबसे तेज शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने ही देश के  बल्लेबाज रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ा। लेवी ने 45 गेंद में शतक ठोका था। मिलर इस मामले में लेवी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों में अपना पहल टी-20 शतक जड़ा। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के मारे। युवराज सिंह के नाम है छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
एक ओवर में छह छक्के मारने से मिलर चूक गए। आखिरी गेंद में महज एक रन लेने में कामयाब हो पाए। टी-20 में एक ओवर में छह छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे। मिलर से पहले तीन ओवर करा चुके सैफुद्दीन ने 22 रन देकर दो विकेट झटके थे। आखिरी ओवर में मिलर ने उनका सारा औसत बिगाड़ दिया। मैच के 18वें ओवर तक मिलर ने 25 गेंदों में 57 बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra