ट्यूनीशि‍या में हुए एक भीषण रेल हादसे में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही हादसे में 98 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में मरने वाले ज्‍यादातर लोग ट्रेनयात्री थे।


ट्यूनीशिया में रेल हादसाट्यूनीशिया में हुए रेल हादसे में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। ट्यूनिशिया की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी के अनुसार जब ट्रेन तबिका गांव के पास से गुजर रही थी तो गांव पर बनी क्रॉसिंग पर एक लॉरी आकर खड़ी हो गई। ट्रेन रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी ट्रेन सीधे जाकर ट्रॉली से टकरा गई और पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों के माने जाने की सूचना है जिनमें से अधिकतर ट्रेन यात्री थे। इसके साथ ही इस हादसे में 98 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल अल फहेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 6:30 बजे हुई दुर्घटना
मंत्रालय के अनुसार यह दुर्घटना सुबह छह बजकर 30 मिनट पर हुई। यह स्थान ट्युनीशिया की राजधानी ट्युनिश से 120 किलोमीटर दूर हुआ है। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लॉरी में किसी के सवार होने की सूचना नहीं मिल रही है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra