Give a dramatic look to your eyes with eyeliner. Eyeliner makes your eye pop out by defining them and gives your eyes a bold look it accentuates their shape. It is also quite hard to apply but concentrate take your time and don't give up and you should do it!



Fashion tips for putting eyeliner

आंखों में केवल लाइनर लगाना ही काफी नहीं बल्कि सही तरीका और सही लाइनर लगाना भी इंपॉर्टेंट है. यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी आंखें कैसी हैं और आपको कैसा लुक चाहिए. title="Thick eyeliner eyes" alt="Thick eyeliner eyes" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_lfas_classical_eyel.jpg" width=294 height=448>

सॉफ्ट लुक के लिए पेंसिल आइलाइनर यूज करें. इसके लिए पेंसिल को हाथ पर रब करें ताकि उसकी टिप स्मज हो जाए.

लिक्विड लाइनर के लिए हाथ सेट होना जरूरी है. एक बार में लाइनर सही लगा तो ठीक वरना उसे रिमूव करके फिर से ट्राई करें.

अगर आपकी आंखें काफी क्लोज सेट हैं तो आंखों के अंदर के कोनों को थिकली डिफाइन करते हुए बाहरी कोनों की तरफ पतला लाइनर लगाएं. ऑपोजिट केस में इसका उल्टा करें.

कंप्लीट लुक के लिए बॉटम लैशेज को भी लाइन करें ताकि लैशेज के ऊपर बनी लाइन अलग ना लगे.

अगर आपकी आइज ओवल हैं तो आईलिड के बेस पर बिल्कुल फाइन लाइन बनाएं और आइलिड के मिडिल पोर्शन में लाइनर को थिक कर दें.

बड़ी आंखों के लिए आईलिड के ऊपर थ्रूआउट फाइन लाइन बनाएं. आंखों के कॉनर्स पर लाइनर को जोडऩा ना भूलें.

Eyeliner style for classical look
इस लुक में टॉप लिड पर ज्यादा फोकस होता है. अपनी आंखों को क्लासिकल लुक देने के लिए आइज़ के इनर कॉर्नर से शुरुआत करें और आउटर कॉर्नर तक आते आते लाइन को ऊपर ले जाऐं. उसके बाद पहली लाइन को थिक करने के लिए उसी पर एक और लाइन बनाए. इस लुक के लिए आप फॉल्स आइलैशेस भी यूज कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav