दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है। आज यहां एयर इंडेक्स क्वाॅलिटी 390 है। वहीं अगले दो दिन यहां हालात और गभीर रहने की आशंका है।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली का इन दिनों बुरा हाल है। पाॅल्यूशन की वजह से इन दिनों यहां पर सांस लेना काफी कठिन हो रहा है। अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के तहत सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने बताया कि दिल्ली में एयर क्वालिटी शुक्रवार सुबह 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज हुई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 390 है। इसकी वजह से यहां पर आज कोहरे जैसा छाया है। सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर/खतरनाक के रूप में चिह्नित किया जाता है।दिल्ली में दिन-ब-दिन सांस लेना मुश्किल हो रहा


सफर ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, एक्यूआई आज 'बहुत खराब' श्रेणी के मध्य श्रेणी में है। अगले दो दिन यहां हालात और गभीर रहने की आशंका है। दिल्ली के रहने वाले एस सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली में दिन-ब-दिन सांस लेना मुश्किल हो रहा है। मैं सुबह की सैर के लिए बाहर जाना पसंद करता हूं, लेकिन अब, मैं अपने परिवार के लिए सामान खरीदने के लिए ही अपने घर से बाहर कदम रखता हूं। एक्यूआई 404 दर्ज हुई जो 'गंभीर श्रेणी' में है

कल, शहर में एक्यूआई 404 दर्ज हुई जो 'गंभीर श्रेणी' में थी। वहीं वायु प्रदूषण की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पराली जलाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलाने के लिए कहा ताकि नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Posted By: Shweta Mishra