कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का नंबर है। ऐसें में इस बीच दिल्ली सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए दिल्ली सरकार 5 हथियारों का इस्तेमाल कर रही हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कोरोना हरेगा और दिल्ली जीतेगा के अपने नारे को हवा देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने वायरस से लड़ने के लिए 'पांच हथियार' अपनाए हैं। इसमें बेड कैपेसिटी, टेस्टिंग, सर्वे, स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर और प्लाज्मा थेरेपी शामिल हैं। दिल्ली सीएम ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में तेजी के बाद, दिल्ली सरकार के पास या तो एक और लॉकडाउन लगाने या वायरस से लड़ने का विकल्प था। ऐसे में हमने इससे लड़ने का फैसला किया और एक योजना बनाई गई और इसे लड़ने के लिए पांच हथियार तैयार किए गए हैं। आज 20 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राजधानी शहर में 13,500 बेड की क्षमता है, जिसमें से 7,500 खाली हैं और केवल 6,000 भरे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर हम और अधिक बेड की व्यवस्था कर रहे हैं। 16,249 से अधिक लोग होम क्वाॅरंटीन हैं। उन्होंने कहा कि इस समय टेस्टिंग में चार गुना वृद्धि की गई है। आज 20 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। अब तक कुल 4,59,156 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे अधिक परीक्षण किए है। एक दिन में करीब 21,144 लाेगों का टेस्ट हुआ है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अब बहुत फास्ट टेस्टिंग, आइसोलेशन की स्टे्रटजी का पालन कर रही है।छह लाख से अधिक टेस्टिंग किट खरीदे गए इससे पहले आज, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि छह लाख से अधिक टेस्टिंग किट खरीदे गए हैं और बड़े पैमाने पर राजधानी में परीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि सभी कोरोना वायरस रोगियों को ऑक्सीमीटर प्रदान किया गया है। इसके अलावा जिन लोगों को आइसोलेशन में जाने की जरूरत है मेडिकल टीम उन्हें उसकी सलाह दे रही है। अधिकारियों ने राजधानी शहर में आज से शुरू होने वाले 20,000 लोगों का सीरोलॉजिकल सर्वे करने का कैंपेन शुरू किया है। वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि प्लाज्मा थेरेपी राजधानी में लोगों के लिए जीवन रक्षक बन गई।

Posted By: Shweta Mishra