दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्‍य के बीच टकराव की स्‍िथति थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में जब केंद्र सरकार का दिल्‍ली सरकार को उप राज्यपाल को पूर्ण अधिकार देने संबंधी अधिसूधना जारी करना और सकते में डाल गया है. जिसे देखते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल श्‍ानिवार को विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया है.


कार्यकारी चीफ सेक्रटरी नियुक्तदिल्ली में इन दिनों आप सरकार प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच टकराव थमने की बजाय बढ़ता ही नजर आ रहा है. हालांकि उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच पिछले काफी दिनों से मतभेद के बादल छाए हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल अब और भड़क उठे जब उपराज्यपाल नजीब जंग सीएम केजरीवाल की मर्जी के खिलाफ 15 मई को शकुंतला गैमलीन को राज्य का कार्यकारी चीफ सेक्रटरी नियुक्त कर दिया. इस पर अरविंद केजरीवाल पूरजोर विरोध पर उतर आए हैं. इसके बाद अब वह पूरे मामले में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इस पूरे मामले में विचार विमर्श की कोशिश में हैं.दो दिवसीय आपात सत्र बुलाया
वहीं इस मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी अपना रुख साफ कर दिया है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल नजीब जंग के संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में उप राज्यपाल को मुख्यमंत्री से सलाह मशविरे की जरूरत नहीं हैं. उपराज्यपाल के पास पूरी ताकत है कि वह किसी भी अधिकारी की नियुक्ति कहीं भी कर सकता है क्यों कि भूमि और प्रशासन के किसी मामले पर फैसला लेने का अधिकार है. ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने सरकार ने दिल्ली विधान सभा का दो दिवसीय आपात सत्र बुलाया है. जो मंगलवार से शुरू होगा. इस पर शकुंतला गैमलीन को राज्य का कार्यकारी चीफ सेक्रटरी नियुक्त किए जाने पर चर्चा होगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra