दशहरे के खास दिन को दिल्ली के लिए और खास बनाया गया है। देश की राजधानी में आज कार फ्री डे मनाया जा रहा है। दशहरे की सुबह दिल्ली कार के शोर-शराबे से मुक्त दिखी। सुबह 7 बजे से लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक कार फ्री डे मनाने के लिए साइकिल रैली निकाली प्रारंभ की गयी जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी।

केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
कार्यक्रम के तहत सुबह 7.30 बजे परिवहन मंत्री गोपाल राय ने साइकिल रैली के लिए आए लोगों को संबोधित किया। इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोगों के सामने अपने विचार रखे। मुख्यममंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह 7.45 बजे अपने संबोधन के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलने वाली इस साइकिल रैली में उप-मुख्यमंत्री व सभी मंत्री व विधानसभा के सभी सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।
युवाओं में दिखा उत्साह
रैली शुरू होने के साथ ही सड़कों पर साइकिल से चलने वाले लोग दिखने लगे हैं। खासकर युवाओं में रैली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि अभी शुरुआत में सड़कों पर लोग कम हैं, लेकिन जल्द ही साइकिल चालकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में कार फ्री डे मनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल अपने आवास पर साइकिल चलाने का अभ्यास किया था।

'अब बस करें' अभियान
रैली को लेकर राजधानी में काफी उत्साहजनक माहौल है। गुरुवार को लाल किला से सुप्रीम कोर्ट तक साइकिल रैली निकाली जाएगी ये जान कर लोगों ने अपना सर्मथन जाहिर किया था। इससे पहले मंगलवार को कार फ्री डे के लिए 'अब बस करें' लोगो परिवहन मंत्री गोपाल राय ने लांच किया। परिवहन मंत्री ने बताया कि वे खुद इस दिन सुप्रीम कोर्ट के पास भगवान दास रोड पार्किंग से लाल किला तक कार फ्री रूट पर बस में मीडिया के साथ सफर करेंगे। कार फ्री डे रूट पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए डीटीसी इस दिन अतिरिक्त बसें चलाएगी। कुछ ऑटो ड्राइवर ने इस दिन रूट पर मुफ्त सुविधा देने की बात कही है। परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द ही राजधानी की सड़कों पर एक हजार नई बसें बढ़ाई जाएंगी। बसे क्लस्टर सेवा के तहत विभिन्न रूटों पर आएंगी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth