पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के लिए राहत की खबर देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि कर्मचारियों का बकाया वेतन 15 जून तक जारी किया जाए।

इससे पहले दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने भी कहा था कि एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी के लिए सरकार पहले ही 493 करोड़ रुपये का फंड जारी कर चुकी है। यह फंड नार्थ और ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों के लिए जारी हुआ है।


राहुल का भी मिला सर्मथन
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूर्वी दिल्ली में एमसीडी ऑफिस जाकर सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। राहुल जब सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे तो वो प्रदर्शनकारियों के बीच सड़क पर ही बैठ गए और उन लोगों से उनकी समस्यामओं की जानकारी ली। राहुल ने महिलाओं से भी उनकी शिकायतें सुनी और उनका समर्थन करने का वादा किया करते हुए कहा कि आप योद्धा हो। 

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप हिम्मत दिखाएं तो पांच मिनट में आपका काम होगा। मैं आपकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं आगे बढ़ कर अपना हक लीजिए। केवल मांगने से काम नहीं होने वाला है।
 
पिछले 10 दिनों से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से दिल्ली की हालत काफी खराब है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगे हैं, जिससे आम लोग बहुत परेशान हैं। आपसी झगड़े में कूड़े को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एमसीडी और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth