आप ने अक्‍सर सरकारी अस्‍पतालों में मरीज के साथ लापरवाही की कई घटनाएं सुनी होंगी। पर दिल्‍ली के एक प्राइवेट अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने एक मरीज के गलत पैर का ऑपरेशन कर दिया। मरीज के दाहिने पैर में परेशानी थी और डॉक्‍टरों ने मरीज के बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद जब मरीज बाहर आया तो घटना की जानकारी हुई। मामला जब तूल पकड़ने लगा तो अस्‍पताल प्रबंधन ने आरोपी डॉक्‍टरों को बर्खास्‍त कर देने की बात कही है।


पैर की हड्डी टूटने पर किया गलत पैर का ऑपरेशनदिल्ली के अशोक विहार निवासी रवि राय 24 ने बताया कि रविवार सुबह वो अपने घर में सीढि़यों से फिसल कर गिर गए थे। परिजन उन्हें लेकर नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचे। एक्सरे करवाने के बाद पता चला कि रवि के दाहिने पैर की एड़ी की हड्डी टूट गई है। डॉक्टरों ने रवी के पैर का ऑपरेशन करने की बात कही। ऑपरेशन करने के लिए उसे एनिस्थीसिया दिया गया। ऑपरेशन होने के कई घंटो बाद जब वह होश में आया तो पता चला कि डॉक्टरों ने दाहिने पैर की जगह बाएं पैर की एड़ी का ऑपरेशन कर डाला। डॉक्टरों ने ने दाएं पैर की ऐड़ी में लोहे के स्क्रू डाल दिए।हॉस्पिटल ने मानी गलती पांच लोग बर्खास्त
परिजनों को घटना का पता लगते ही उन्होंने हॉस्पिटल में हंगामा करना शुरु कर दिया। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। अस्पताल प्रशासन ने गलती कुबूल करते हुए कहा मरीजों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जांच में पांच लोगों को दोषी पाया गया है जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। हॉस्पिटल ने अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

Posted By: Prabha Punj Mishra