संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुर्इ। इस दाैरान यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी माैजूद हैं। यहां जानें राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें....

कानपुर। मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट कल 1 फरवरी को संसद में पेश होगा। ये अंतरिम बजट होगा। ऐसे में आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से इसकी शुरुआत हुई। राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं।


नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया

इस दाैरान पुरानी सरकार के दिए ब्याैरे को पढ़ते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार ने नए भारत का सपना देखा था। साल 2014 के चुनाव के बाद मेरी सरकार ने सत्ता में आते ही एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया और उसे पूरा किया।



मेरी सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की
गरीबों के हित में मेरी सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की। देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए बीमारी की स्थिति में हर परिवार पर हर साल 5 लाख रुपये तक के खर्च की व्यवस्था है। इसके तहत चार महीने में 10 लाख से ज्यादा गरीब इस योजना के तहत इलाज करा चुके हैं।


गैस कनेक्शन, शिक्षा और रोजगार

राष्ट्रपति ने कहा कि आम नागरिकों का दर्द समझने वाले मेरी सरकार ने मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही आज देश में हर गांव में लोगों को गैस कनेक्शन, सभी को शिक्षा और रोजगार के अवसर देेने जैसे लक्ष्याें को मेरी सरकार ने पूरा किया है।

कुपोषण को खत्म करने का संकल्प
राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की चुनौती को खत्म करने के लिए मेरी सरकार संकल्पबद्ध है। जिला अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर की गईं। इंद्र धनुष के तहत पूर्ण टीकाकरण के साथ ही देश में नए-नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।

4 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले
राम नाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार ने डिजिटल कनेक्टिविटी पर काफी ज्यादा काम किया है। जनधन योजना की वजह से आज देश में 34 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले हैं। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने बड़े फैसले लिए। इसमें नोटबंदी फैसला सबसे बड़ा था।


30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण

देश में बेघरों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने पीएम आवास योजना को सशक्त बनाया। इसकी वजह से साढ़े चार साल में एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण हुआ। मेरी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 9 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया।

महंगाई पर नियंत्रण किया गया
इतना ही नहीं सरकार ने मिडिल क्लास फैमिली को बचत के नए अवसर दिए हैं। आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण किया है। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए बहुत से काम किए। ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत 2 करोड़ से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया है।

बजट 2019 : चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये बजट पूर्ण होगा या अंतरिम, वित्त मंत्रालय ने दूर किया भ्रम
बजट 2019 : पीयूष गोयल से पहले इतने वित्त मंत्री पेश कर चुके बजट, इन्हें मिला सबसे ज्यादा बार मौका

Posted By: Shweta Mishra