Delhi Street Murder : पुलिस को मिल गया वो हथियार जिससे साहिल ने साक्षी पर किए थे 20 से अधिक वार
नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi street murder : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दिल दहला देने वाले 16 वर्षीय साक्षी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को फाइनली वह हथियार मिल गया है जिससे आरोपी साहिल ने उस पर 20 से अधिक वार किए थे। वह हथियार कुछ और नहीं बल्कि चाकू था। इस संबंध में आउटर नॉर्थ के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। गुरुवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने साहिल की पुलिस हिरासत अगले तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। गुरुवार को दो दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे सुरक्षा कारणों से न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया। चाकू से कई बार वार करते हुए दिखा
ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट निधि चितकारा ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद साहिल की हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज में साहिल को कथित तौर पर लड़की पर चाकू से कई बार वार करते हुए दिखाया गया है। जब वह जमीन पर गिर गई तब भी उसने उसे चाकू मारना जारी रखा। उसने उसे लात मारी और फिर पास में पड़ी एक कंक्रीट की पटिया ले ली और उसके सिर पर वार किया। यह सब उस समय हुआ जब फ़ुटेज में दिखाया गया कि लोग घटनाओं को देख रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुईएक टाइम पर एक कुत्ता घटनास्थल की ओर आता हुआ दिखाई देता है। घटना के करीब 10 मिनट बाद स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय बीट अधिकारी को घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अपराध स्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग के साथ रिश्ते में था, लेकिन रविवार की रात उनका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।