यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही डीयू में चार साल के ग्रेजुएशन सिलेबस को वापस लेने के बाद मंगलवार को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स रिलेटेड कॉलेजों की वेबसाइट पर भी कटऑफ देख सकते हैं.


मंगलवार से शुरु होगा एडमिशन प्रॉसेसफोर इयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (एफवाईयूपी) पर कंट्रोवर्सी की वजह से देरी के बाद डीयू के ऐकेडमिक सेशन 2014-15 के लिए दाखिला मंगलवार से शुरू होगा. पहली कट ऑफ लिस्ट सोमवार को आएगी जिसके बेसिस पर स्टूडेंट्स तीन जुलाई तक एनरॉलमेंट करा सकेंगे. रविवार के दिन तमाम कॉलेजों में एक्टिविटीज चलती रही क्योंकि वे एफवाईयूपी से तीन साल का प्रोग्राम लाने पर काम कर रहे थे.वेबसाइट की इंफोर्मेशन में भी बदलावडीयू प्रिन्सिपल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एस के गर्ग ने कहा कि हमारी टीम बेबसाइट ब्रोशर में बदलाव सहित ऑफिसर्स को नई गाइडलाइंस देने जैसे इंरोलमेंट के तमाम पहलुओं पर काम कर रही है. यह पूछे जाने पर कि एफवाईयूपी से थ्री इयर प्रोग्राम में अचानक बदलाव क्या पेचीदा कदम है, गर्ग ने कहा कि पहले भी ओल्ड सिलेबस लागू था और सब इसके आदी थे.

Posted By: Shweta Mishra