-मुख्यमंत्री के वादे के बावजूद अभी तक नि:शुल्क नहीं हुआ आजाद पार्क

-जिला प्रशासन के पास नहीं पहुंचा आदेश, लोगों से लिए जा रहे पांच रुपए

ALLAHABAD: वादों का क्या है। मंच से किए जाते हैं। पब्लिक ताली बजाती है और उसके कुछ दिन बाद लोग भूल जाते हैं। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में नि:शुल्क एंट्री की सीएम की घोषणा का फिलहाल यही हश्र हुआ है। बीस दिन बीतने के बावजूद लोगों को एंट्री फीस देनी पड़ रही है। जिला प्रशासन भी इस बारे में कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं है। वहीं रखरखाव करने वाली कमेटी लेटर न मिलने की बात कह रही है।

हालात जैसे के तैसे

-05 रुपए है आजाद पार्क में एंट्री फीस, सौंदर्यीकरण के बाद हुआ था लागू।

-06 सितंबर को परेड ग्राउंड में सीएम ने की थी आजाद पार्क में एंट्री फ्री करने की घोषणा।

-20 दिन के बाद भी नहीं माफ हो सकी है पार्क की एंट्री फीस।

-1.5 करोड़ रुपए मांग रही है रख-रखाव करने वाली कमेटी एंट्री फीस माफ करने के एवज में।

ऐसे है प्रवेश शुल्क

प्रतिदिन पांच रुपए

मासिक 100 रुपए

तिमाही 250 रुपए

छमाही 500 रुपए

वार्षिक 1000 रुपए

पार्क में प्रतिदिन आने वाले लोग- 7000

हर माह होने वाली आमदनी- 12 लाख

पार्क के रखरखाव पर सालाना होने वाला खर्च- 1.5 करोड़

अभी तक कमेटी के पास सरकार की ओर से इस संबंध में कोई पत्र या प्रपोजल नहीं आया है। परिस्थितियां पूर्व की जैसी ही हैं। रखरखाव का पैसा सरकार दे तो कमेटी एंट्री फीस माफ कर देगी।

-सीबी यादव, पूर्व अपर महाधिवक्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट

अभी तक एंट्री फी माफ किए जाने के संबंध में सरकार का कोई आदेश या गाइड लाइन हमें नहीं मिली है। कोई आदेश आएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-संजय कुमार, डीएम

जब प्रशासन की ओर से आदेश मिलेगा तो एंट्री फीस माफ कर दी जाएगी। अभी पूर्व तरह लोगों से टिकट के पैसे लिए जा रहे हैं

-उत्तम कुमार, उद्यान निदेशक

सीएम ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी। उम्मीद थी कि एंट्री फ्री कर दी जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हजारों लोग लोगों की निगाहे सीएम की घोषणा पर टिकी हैं।

-नीरज श्रीवास्तव

अमर शहीद की शहीद स्थली पर शुल्क माफ हो जाए तो पब्लिक के लिए अच्छा ही होगा। सरकार को इस दिशा में पहल करनी ही चाहिए।

-संतोष गुप्ता

रोजाना सैकड़ों लोग म्यूजियम जाते हैं और लाइब्रेरी में भी उनको जाना होता है। इसके लिए भी उन्हें फीस देनी होती है क्योंकि दोनों स्थल पार्क के भीतर स्थित हैं।

-छोटू यादव

सीएम के अनाउंसमेंट के बाद लोगों की नजर कार्रवाई पर टिकी हुई है। एंट्री फीस माफ होने से मार्निग वाकर्स का भी काफी फायदा होगा।

-अरविंद

Posted By: Inextlive