-निष्ठा प्रोग्राम के अन्तर्गत राज्य संदर्भदाताओं का शुरू हुआ प्रशिक्षण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: निष्ठा प्रोग्राम के अन्तर्गत सीमैट में राज्य संदर्भदाताओं का प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू हुआ। इस मौके पर चीफ गेस्ट प्राचार्य आरआई अजमेर प्रो। एसवी शर्मा ने वर्कशाप का उद्घाटन किया। इस मौके पर चीफ गेस्ट ने कहा कि टीचर्स के अंदर लीडरशिप के कॉन्सेप्ट पर व्यापक समझ बनाने की जरूरत है। आज की सिचुएशंस स्कूलों में चेंज लाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि टीचर्स के अंदर लीडर्स के गुणों का विकास किया जाए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल संकुल, ब्लॉक और जनपद में एक अनुकूल सहायक नेतृत्व की जरूरत हमेशा रहती है। ऐसे में स्कूल प्रमुखों को अपने रोल में चेंजेज लाना जरूरी है।

शैक्षिक नेतृत्व के विकास पर चर्चा

वर्कशाप के उद्घाटन के मौके पर नीपा नई दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर कश्यपी अवस्थी ने शैक्षिक नेतृत्व विकास किस प्रकार होने के तरीके पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्र अधिगम और गुणवत्ता सुधार हेतु आकादमिक नेतृत्व विकसित करने तथा छात्र अधिगम के अनुकूल शिक्षण वातावरण के निर्माण की आवश्यकता है। यह तभी संभव है, जब हम आकादमिक नेतृत्व के विकास पर अधिक बल दे। इस मौके पर संचालन प्रभात मिश्रा ने किया। उद्घाटन के मौके पर एचओडी एमआईएस डॉ। अमित खन्ना, डॉ। रमेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive