देश में लाॅकडाउन के बीच कुछ एयरलाइंस ने 4 मई के आगे की एडवांस फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इस दाैरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई परिचालन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में पहले से टिकट बुकिंग से बचा जाए। सरकार के अगले निर्देश के बाद निर्णय लिया जाएगा।

नई दिल्ली (एएनआई)देश में लाॅकडाउन के बीच एडवांस एयर टिकट बुक कराने वालों के लिए बड़ी खबर है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि 4 मई से टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए एयरलाइंस को कोई मंजूरी नहीं दी गई है। एयरलाइंस को टिकट बुकिंग बंद करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा कि एयरलाइंस को अगली सूचना तक टिकट बुकिंग नहीं शुरू करनी चाहिए। केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लॉकडाउन के बाद शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

No decision has been taken so far to commence operations of domestic & International flights post the Lockdown.
All Airlines have been directed by @DGCAIndia to refrain from booking tickets.
They shall be given sufficient notice & time for restarting operations.@MoCA_GoI

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 19, 2020एअर इंडिया ने भी 4 मई से इन उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी

इसके पहले हरदीप सिंह पुरी ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें। लाॅकडाउन के बीच ही कुछ एयर लाइन कंपनियां लॉकडाउन के बाद यानी कि 4 मई से बाद के टिकट बुक करने लगी हैं। एअर इंडिया ने भी 4 मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी थी।

The Ministry of Civil Aviation clarifies that so far no decision has been taken to open domestic or international operations.
Airlines are advised to open their bookings only after a decision in this regard has been taken by the Government.@MoCA_GoI @DGCAIndia @AAI_Official

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 18, 2020देश में आगामी 3 मई तक सभी एयर सर्विस रोक दी गई हैं

पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन मई तक देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा के बाद सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी। कोरोना वायरस की वजह से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय पहले 25 से 31 मार्च तक सभी घरेलू मार्गों पर यात्री उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद इसे 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। वहीं जब पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को एक बार फिर लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया तो आगामी 3 मई तक सभी एयर सर्विस रोक दी गई हैं।

Posted By: Shweta Mishra