महेंद्र सिंह धोनी भी इतनी संजीदगी से मजाक कर सकते हैं इसका एक नमूना फ्राइडे को पर्थ में इंडियन टीम की प्रैक्टिस के दौरान एक फोटो जनर्लिस्ट को देखने को मिला.


हुआ कुछ ऐसा कि फ्राइडे को इंडियन टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाउंड्री के करीब बेंच पर धोनी पैड पहन रहे थे, तभी एक सीनियर फोटो जनर्लिस्ट ने उनसे कहा, ‘माही, आप पहले वाले माही नहीं रहे जो 2004-05 में हुआ करते थे. आप उस समय इतने अच्छे पोज देते थे.’ इस पर धोनी  ने उससे कहा, ‘झूठ मत बोलो. आप मुझे 2004 में जानते भी नहीं थे और पोज देने की बात कर रहे हैं.’ फोटोग्राफर ने कहा, ‘आप क्या बोल रहे हो. आपकी डेब्यु सीरीज के दौरान मैं बांग्लादेश में था.’ इस पर धोनी ने उन्हें और परेशान करते हुए कहा, ‘आपसे किसने कहा कि मैंने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यु किया था. आपको यह भी नहीं पता.’ हकीकत में उन्होंने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ही अपना डेब्यु किया था. इस पर फोटोग्राफर ने कहा, ‘क्या फिर आपने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज खेली थी.’ इस पर सभी हंसने लगे और धोनी ने मुस्कुराकर कहा, ‘देखा, इसलिए जनर्लिस्ट का कोई भरोसा नहीं.’चोटिल हुए धोनी
इसी दौरान खबर आई है कि इसी प्रैक्टिस सेशन में बैटिंग प्रेक्टिस करते हुए धोनी चोटिल हो गए हैं. धोनी को नेट गेंदबाज का सामना करते हुए हाथ में चोट लगी. उन्होंने चोट पर बर्फ की पट्टी लगाई. टीम के मीडिया मैनेजर डॉक्टर आरएन बाबा ने कहा, ‘धोनी एकदम ठीक है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.’ बाबा ने एक दिन पहले मुहम्मद शमी की चोट के बारे में भी ऐसा ही कहा था लिहाजा यह देखना होगा कि शनिवार को धोनी टॉस के लिए आते हैं या नहीं.  बेंच स्ट्रेंथ आजमाए भारत : लाराइस बीच वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि इंडियन टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच में उसे अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहिए. लारा ने कहा कि कमजोर टीम के खिलाफ रिजर्व खिलाडिय़ों को आजमाने से टूर्नामेंट में आगे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए टीम तैयार रहेगी. उन्होंने कहा, शिखर धवन और विराट कोहली अभी रन बना रहे हैं लेकिन यह जरूरी है कि टूर्नामेंट के बाद के हिस्सों में यदि भारतीय टीम में किसी रिजर्व खिलाड़ी की जरुरत पड़ती है तो उसे खेलने का अनुभव रहे.’

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth