यूपी डॉयल 100 का शुभारंभ फ्लैग गाडि़यों में पीए सिस्टम

दो मंत्रियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन में हुआ इनॉगरेशर

अलग-अलग जरूरतों के लिए सायरन अलार्म बजेगा

हिंदी में नेविगेशन के जरिए घटनास्थल तक पहुंचेगी गाड़ी

ALLAHABAD: यूपी डायल 100 की गाडि़यां शनिवार को रोड पर उतार दी गई। ये गाडि़यां तमाम खूबियों से लैस हैं। गाडि़यों में हाईटेक पीए सिस्टम लगाया गया है जो आपातकाल में जनता से संवाद का काम करेगा। अलग-अलग जरूरतों के लिए गाडि़यों पर लगे सायरन का प्रोटोकॉल भी अलग-अलग होगा। गाडि़यों पर लगी एलईडी लाइट का भी अलग-अलग प्रोटोकॉल होगा। तत्काल जरूरत के लिए गाडि़यों में फ‌र्स्ट एड किट भी होगी। शनिवार को पुलिस लाइंस में इस योजना का शुभारंभ करने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शिवाकांत ओझा व खेल मंत्री राज करन आर्य ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में यह पहल क्रांतिकारी साबित होगी और जनता राहत महसूस करेगी।

हर गाड़ी में हाईटेक टैबलेट

शहरों के कंट्रोल रूम को दी गयी चौपहिया गाडि़यों की तर्ज पर यूपी 100 की गाडि़यों में भी टैबलेट की सुविधा दी गयी है। पैनासोनिक कंपनी के इस टैबलेट में एयरटेल का सिम लगाया गया है। इसमें कैड सॉफ्टवेयर चलेगा जिसे इंटरग्राफ कंपनी ने तैयार किया है। इस साटवेयर में वॉयस नैवीगेशन की सुविधा हिंदी में दी गयी है ताकि पुलिसकर्मी आसानी से घटनास्थल का रास्ता जान सकें। वहीं घटनास्थल तक पहुंचने के बाद वे टेक्स्ट, आडियो, वीडियो इसी सॉटवेयर के जरिए कंट्रोल रूम को भेज सकेंगे। वहीं गाडि़यों में इस्तेमाल होने वाला वायरलेस सिस्टम आरओ आईपी सिस्टम से लैस होगा। इस तकनीक के इस्तेमाल से यूपी 100 किसी भी जिले में मौजूद गाड़ी से सीधे बात कर सकेगा। इसके लिए 126 लोकेशन पर बेस स्टेशन भी स्थापित किए जा चुके हैं।

कैसे काम करेगा डायल 100 नेटवर्क

यह पूरी तरह इंटरनेट और रोड मैपिंग पर बेस्ड होगा

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम बाइ एयर ऑनलाइन रहेंगे

पूरे शहर को स्क्रीन के जरिए देखा जा सकेगा

जहां घटना होगी, वहां का लैंडमार्क और मैपिंग सैटेलाइट के जरिए लोकेट की जाएगी।

पीडि़त व्यक्ति के कॉल करते वहां की लोकेशन तत्काल ली जाएगी

पीडि़त डायल 100 पर कॉल करेगा और उसके सबसे पास के कैमरे और लोकेशन को ट्रेस किया जाएगा

कंट्रोल रूम सबसे पास में मौजूद डायल 100 की वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट पर सूचना देगा

निश्चित टाइम पर पुलिस पीडि़त के पास मौके पर पहुंचेगी

पुलिस टीम पीडि़त को तुरंत राहत या सर्विस उपलब्ध कराएगी

डायल 100 की टीम लोकल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी देगी

डायल 100 के कंट्रोल रूम से पीडि़त के पास फीडबैक कॉल भी आएगी

उसके संतुष्ट होने के बाद कॉल पूरी मानी जाएगी, वरना पूरा प्रॉसेज दोबारा किया जाएगा

कैसे यूनिक है प्रोजेक्ट

100 नंबर मिलाने पर 20 मिनट में पुलिस मौके पर मदद के लिए पहुंचेगी

डायल-100 में सभी कॉल रिकॉर्ड होंगी। पीडि़त व्यक्ति के संतुष्ट होने के बाद ही केस बंद किया जाएगा।

इसके लिए जिले को चार और दो पहिया वाहन मिले हैं

थानावार इसका वितरण किया जाएगा

हर लैंडमार्क को पिक्चर के साथ आलरेडी सिस्टम से जोड़ा जा चुका है

सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे हर वाहन की लोकेशन मिलेगी

Posted By: Inextlive