बता दें कि सायरा बानो का कहना है कि दिलीप कुमार की तबीयत में अब तेजी के साथ सुधार हो रहा है। शुक्रवार की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद दिलीप साहब को मुंबई के लीलावती हस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से बीते पूरे दिन दिलीप कुमार के फैन्‍स के बीच यही ऊहापोह की स्‍थिति बनी रही कि उनकी हालत के अब क्‍या हाल हैं।

सायरा बानो ने जारी किया बयान
वहीं दिलीप साहब के ट्विटर अकाउंट पर सारया बानो ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि 15 अप्रैल की रात दिलीप साहब को तेज बुखार और छाती में इन्फेक्शन की वजह से लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें आईसीयू में नहीं रखा गया है। उन्हें फिलहाल एंटीबायोटिक दी जा रही हैं, जिनसे वो बड़ी तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
डॉक्टर ने बताया
हालांकि इससे पहले दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया था कि बीते दिन दिलीप साहब को बुखार था। उल्टियां भी हो रही थीं। शुरुआती जांच से ऐसा जान पड़ रहा है कि उनकी छाती संक्रमित है। वैसे अभी अगले 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में अगर अगले 48 घंटों में उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आता है, तो हम उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर देंगे। वहीं अब सायरा बानो ने जानकारी दी है कि दिलीप साहब की तबीयत में सुधार हो रहा है।
सेहत नहीं रहती है ठीक
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार अब 93 साल के हो चुके हैं। बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं रहती, जिस कारण दिलीप कुमार अक्सर रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल जाते रहते हैं। तबियत सही न रहने के कारण अब वह मुंबई के बाहर भी नहीं जा पाते हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma