भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर की पहली फिफ्टी उधार के बैट से जड़ी थी। इस बात का खुलासा टीम के एक साथी क्रिकेटर ने किया। क्रिकेटर ने बताया कि रोहित के बैट से पहली टी-20 फिफ्टी रोहित के अपने बैट से नहीं आई थी।

मुंबई (आईएएनएस)। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम ढेरो रिकाॅर्ड दर्ज हैं। रोहित ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बहुत जल्दी कर ली थी। मगर उन्हें हिटमैन बनने में समय लगा। एक बार जब रोहित का बल्ला चला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत के लिए ओपनिंग करते हुए इस दिग्गज बल्लेबाज ने खूब शतक लगाए। मगर क्या आपको पता है रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी पहली फिफ्टी उधार के बैट से बनाई थी। इस बात का खुलासा खुद टीम इंडिया के सदस्य दिनेश कार्तिक ने किया।

कार्तिक ने किया खुलासा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा ने अपना पहला अर्धशतक खुद के बैट से नहीं बनाया था। वो बल्ला कार्तिक ने उन्हें दिया था। यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2007 टी 20 विश्व कप मैच के दौरान हुआ था। कार्तिक ने कहा कि वह रोहित को अपना बैट देने से घबरा रहे थे। कार्तिक ने चैट शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा, 'रोहित का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक मेरे बल्ले से निकला था। मुझे उस पर बहुत गर्व है। हाँ, मैं इसके साथ बल्लेबाजी कर रहा था, मैंने रोहित से कहा, 'क्या घटिया बल्ला है'। इस पर रोहित ने कहा, क्या? आपको लगता है कि यह बल्ला बेकार है। उसने कहा लाओ मुझै, तो मैंने उसे दे दिया। उस दिन, रोहित ने उस बल्ले से शानदार पारी खेली।'

नहीं देना चाहते थे बैट
कार्तिक कहते हैं, 'इसमें मेरे बल्ले को कोई श्रेय नहीं। यह निश्चित रूप से बल्लेबाज की प्रतिभा है। मगर मुझे वो सबकुछ याद हैं और इस तरह की चीजें मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।" कार्तिक, जो आखिरी बार इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान भारत के लिए खेले थे, उन्होंने कहा कि वह रोहित को अपना बैट नहीं देना चाहते थे क्योंकि इसी बैट से खेलते हुए कार्तिक पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज शॉन पोलक की गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए थे लेकिन, फिर, शर्मा ने 40 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद अर्धशतक बनाया। शर्मा की पारी की बदौलत भारत ने 153 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन पर रोक दिया। सर्वाधिक स्कोर करने वाले शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari