इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल स्टडीज में शुरू हुई काउंसलिंग

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी बुधवार को प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन वी वोक फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी और एमएसएसी न्यूट्रीशनल साइंस कोर्स के लिए काउंसलिंग का आयोजन हुआ। इसमें अलग-अलग कैटेगरी में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग में पार्टिसिपेट किया और अपने डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया।

फूड टेक्नोलॉजी में सबसे अधिक

पहले दिन सबसे अधिक डिमांड एमएससी फूड टेक्नोलॉजी कोर्स की रही। प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिले की जिम्मेदारी उठा रहे बृजेश राय ने बताया कि तीनों ही कोर्सेज में काउंसिलिंग के लिए एक ही दिन निर्धारित किया गया था। प्रोफेशनल स्टडीज के इन कोर्सेज में जनरल कैंडिडेट्स के लिए क्वॉलीफाइंग मा‌र्क्स 20 और ओबीसी कैटेगरी के लिए 18 प्रतिशत था।

कोर्स-सीटें-क्वॉलीफाई किए-काउंसिलिंग कराने आए

एमएससी फूड टेक्नोलॉजी-62-86-43

वीवोक फूड टेक्नोलॉजी-50-45-09

एमएससी न्यूट्रीशनल साइंस-40-20-15

पहले दिन काउंसिलिंग के लिए सभी क्वॉलीफाइंग स्टूडेंट्स नहीं पहुंच सके। इसके कारण जितने स्टूडेंट्स आए थे, उनकी काउंसलिंग करायी गई। अगर 2 जुलाई तक तीनों ही कोर्सेज में सीटें खाली रहीं तो क्वॉलीफाई करने वाले अन्य स्टूडेंट्स को दाखिले का मौका मिलेगा।

-प्रो। नीलम यादव, डायरेक्टर प्रोफेशनल स्टडीज

Posted By: Inextlive