दिवाली रोशनी का त्यौहार कहा जाता है। इस दिन हर कोई दियों की तरह चमकना चाहता है। इस दिन सभी प्रियजनों के साथ समय बिताने और अपने मन की चीज खाने का मन होता है। हालांकि आज जानते हैं की दिवाली पर कैसा मेकअप करें कि खूबसूरत नजर आएं।


नई दिल्ली (एएनआई)। अपने आउटफिट से मिलते-जुलते मेकअप को लगाना काफी थकाऊ काम हो सकता है, लेकिन अगर हम आपको कुछ टिप्स दे दें तो आप 5 मिनट में तैयार हो सकती हैं। मेकअप आर्टिस्ट सोनिया बत्रा पिल्ले ने मेकअप में गहरे रंगों के साथ जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, 'दीवाली में 5 मिनट में तैयार होना बहुत आसान है। आपको इसके लिए आईमेकअप के लिए काजल और आई-लाइनर की जरूरत पड़ेगी ताकी आप अपनी आंखों को सही शेप में ला कर सुंदर बना सकें।' उन्होंने आगे कहा, 'आपको डार्क कलर की लिपस्टिक पर फोकस करना चाहिए क्योंकि डार्क कलर से आपके होंठ अच्छी तरह डिफाइन होते हैं।'  सोनिया ने कहा, 'अपने चेहरे को एक चमकदार रूप देने के लिए, सही मात्रा में हाइलाइटर लगाना न भूलें, जो आपके चेहरे को बहुत जरूरी शाइन देगा।'
शिमरी आँखों पर अधिक फोकस करते हुए, मेकअप आर्टिस्ट ऐश्वर्या सिंह ने कहा, 'हमें नेचुरल शाइनी आइ मेकअप पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अपनी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देने के लिए, उन्होंने बताया, 'अपनी आंखों और चेहरे पर बहुत सारे सुनहरे हाइलाइटर्स का उपयोग करें, जो इस दिवाली आपके चेहरे को खूबसूरत दिखने में मदद करेगा।'


इसलिए अगर आप दिवाली पार्टी में किसी काम से भागा-दौड़ी में व्यस्त हैं, तो आपको अपने मेकअप को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। बस चमकदार आंखों और बोल्ड होंठों पर फोकस करें और आप खूबसूरत दिखने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएं।

Posted By: Vandana Sharma