दिवाली सीजन में हर कोई उत्साह और खुशी में डूबा रहता है। यह रोशनी का पर्व है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने दिवाली के त्यौहार को खूब सेलीब्रेट किया है। आइए इस दिवाली नजर डालते हैं ऐसे ही बाॅलीवुड फिल्मों में जहां की फिल्मी दिवाली है काफी यादगार।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिवाली का त्यौहार आ चुका है, सभी बाजार दीयों, और सजावट से जगमगा उठे हैं। दिवाली दुनिया भर में भारतीयों द्वारा मनाया जाने वाला एकमात्र सबसे बड़ा उत्सव है। दिवाली के मामले में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। बॉलीवुड ने हमें कई प्रतिष्ठित और यादगार दीवाली सींस दिए जो हर फिल्म प्रेमी को याद रहेगा। 1965 के दशक में देव आनंद अभिनीत रोमांटिक ड्रामा 'गाइड' से धर्मा प्रोडक्शन की बड़ी हिट 'कभी खुशी कभी गम' तक, फिल्मों ने कुछ दिलकश दिवाली सींस दिए हैं। आइए एक नजर डालते हैं कुछ सबसे पसंदीदा और खास पर:

कभी खुशी कभी गम (2001)
शायद ही कोई होगा जो फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के शाहरुख खान और जया बच्चन के बीच इस दिवाली सीन को नहीं जानता हो। राहुल रायचंद (SRK) दिवाली पर घर आते हैं, और उनकी माँ (जया बच्चन) को उसके आने का एहसास होता है, भले ही उन्हें इसकी जानकारी न होती। यह काफी आइकोनिक दिवाली सींस है तो इस दिवाली क्यों न इस फिल्म को फिर से देखा जाए।

वास्तव (1999)
महेश मांजरेकर की इस फिल्म में संजय दत्त एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। वह दिवाली पर अपने परिवार से मिलने के लिए अपने ठिकाने से बाहर आता है। रीमा लागू के साथ सीन में, रघु के रूप में संजय दत्त अपनी मां को अपने पहने हुए सोने का प्राइस बताते हैं। इस दौरान संजय "ये देख पचास तोला!" वाला डाॅयलाग भी बोलते हैं।

मोहब्बतें (2000)
2000 की SRK की एक और हिट फिल्म, 'मोहब्बतें' में दिवाली का गाना 'पैरों में बंधन है' दिवाली सीजन में कैसे मिस किया जा सकता है। भारी भीड़ और कलाकारों के साथ दीवाली का यह गीत इस त्योहार पर याद किया जाने वाला गीत था। साथ ही यह फिल्म भी काफी पसंद की जाने वाली है।

गाइड(1965)
विजय आनंद की इस फिल्म में रोजी (वहीदा रहमान) और राजू (देव आनंद) लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में दोनों का किरदार काफी रोचक होजा है। यह उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों में है।

हम आपके हैं कौन
सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर हम आपके है कौन सुपर-डुपर हिट रही थी। फिल्म के एक गाने में पूजा भाभी के रूप में रेणुका शाहने एक बेटे को जन्म देती हैं और उनके आगमन के अवसर पर पूरा परिवार एक हर्षित गीत में त्योहार और आनंद की रोशनी मनाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari