याद हो कि पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के वक्‍त ट्विटर पर लोगों ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को जमकर निशाना बनाया था। उसी वाक्‍ये पर अब नसीरुद्दीन का बयान सामने आया है। इस पर उनका कहना है कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है।

ऐसी है जानकारी
उस वाक्ये को लेकर नसीरुद्दीन ने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिर्पोटिंग हुई है, वह उससे वह बहुत ज्यादा व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मौजूद बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन सभी को बातों को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया। उन सबको दरकिनार करते हुए उन्होंने जो भी कहा उसे सबके सामने गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
नाम को बताया कारण
एक रिपोर्ट के अनुसार शाह ने कहा कि उनका नाम नसीरुद्दीन शाह है और उनका मानना है कि सिर्फ यही वजह रही, जिसके कारण उनको निशाने पर रखा गया। बात अगर ऐसी नहीं होती तो उन्होंने जो भी कुछ कहा, उसपर ऐसी बातें नहीं बनती। उनका कहना है कि दुर्भाग्य से नफरत फैलाने वालों के पास वह स्थान है और वह इस स्थिति में भी हैं कि उनकी आवाज को सुना जा सकता है।
'कैसे हो सकता है राष्ट्र विरोधी'
उनके हिसाब से वे सभी लोग जो उनकी बात का पतंगड़ बना रहे हैं, वे उस खबर को कुछ अलग ही रूप देने में स्िथति में हैं। उन्हें अपनी देशभक्ित को साबित करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये बात उनकी समझ से बिल्कुल परे है कि पाकिस्तान की तारीफ में कोई बात राष्ट्र विरोधी भला कैसे हो सकती है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma