बहुत कम लोग जानते हैं कि राजस्‍थान में जन्‍मे बेहतरीन वर्सेटाइल एक्‍टर इरफान खान का पूरा नाम है साहबजादे इरफान अली खान। आज उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं इसी शानदार अभिनेता से जुड़ी कुछ अनजानी बातें। इस कहानी को हम उनकी टॉप फाइव हॉलीवुड फिल्‍मों की तस्‍वीरों के साथ सुनायेंगे।

राजस्थान के जयपुर की एक मुस्लिम पठान फेमिली में इरफान खान का जन्म हुआ था। पैंतृक रूप से इनका परिवार हकीम यानी एक तरह के चिकित्सकों का व्यवसाय करता था, लेकिन इरफान के फादर टोंक जिले के एक इलाके के जागीरदार थे।

मुस्लिम पठान फेमिली में जन्म लेने के बावजूद इरफान बचपन से ही शुद्ध शाकाहारी रहे और आज भी वे नॉनवेज नहीं खाते। इर फान के पिता उन्हें पठानों के घर में ब्राह्मण कहा करते थे।
इरफान खान के इन डायलॉग्स में दम है, आपको क्या लगता

इरफान ने एमए किया हुआ है और साथ ही उनके पास नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का तीन साल का अभिनय में डिप्लोमा भी है।   
मदारी से पहले क्या-क्या बने इरफान खान

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ही इरफान की मुलाकात सुतपा सिकंदर से हुई और दोनों को प्यार हो गया। सुतपा चूंकि हिंदू थीं इसलिए इर फान ने तय किया कि अगर उनके परिवार वाले शादी से इंकार करेंगे तो वो अपना मजहब बदल कर सुतपा के लिए हिंदू धर्म अपना लेंगे। हालाकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों के परिवारों की सहमति से उनकी शादी हुई अब उनके दो बच्चे हैं।
49 साल के हुए बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धूम मचाने वाले इरफान खान...

बॉलीवुड फिल्मों से पहले हॉलीवुड में नाम कमाने में कामयाब हुए इरफान ने अपने करियर की शुरूआत टेलिवीजन से की थी और चाणक्य, भारत एक खोज, स्वाभिमान और चंद्रकांता जैसे कई कामयाब सीरियल्स में काम किया था। इस तरह से टीवी से फिल्मों में टॉप पर पहुंचा शाहरुख खान की तरह का दूसरा खान सितारा कह सकते हैं।  

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth