- बनाई गई डॉक्टर्स की टीम, होली पर 24 घंटे हॉस्पिटल में तैनात रहेंगे डॉक्टर्स

VARANASI

होली पर मरीजों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में विशेष सुविधा मिलेगी। किसी भी दशा में डॉक्टर के अभाव में मरीजों व तीमारदारों को परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी। होली को लेकर एसएसपीजी मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा में डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई है। जबकि ऑन कॉल डॉक्टर्स को भी अवेलेबल रहने के लिए निर्देशित किया गया है। खास करके सर्जन व फिजीशियन को विशेष तौर पर हॉस्पिटल में अवेलेबल रहने के लिए निर्देशित किया गया है। डॉक्टर्स टीम में डॉ। एके उपाध्याय, डॉ। आरके शर्मा व डॉ। वीएन शर्मा शामिल हैं। होली के हुल्लड़बाजी में यदि कोई इंजर्ड होता है तो उसके लिए मंडलीय हॉस्पिटल की ओर से एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। लहुराबीर चौराहा से मैदागिन चौराहा तक एंबुलेंस चक्रमण करती रहेगी। इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ को भी हॉस्पिटल में अवेलेबल रहने के लिए निर्देशित किया गया है। इमरजेंसी में ईएमओ अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

होली पर मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी। सर्जन व फिजीशियन डॉक्टर्स की टीम गठित की गई है। ऑन कॉल डॉक्टर्स ख्ब् घंटे हॉस्पिटल में अवेलेबल रहेंगे।

डॉ। अरविंद सिंह

एमएस मंडलीय हॉस्पिटल, कबीरचौरा

Posted By: Inextlive