अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्‍ड ट्रंप अपने अनोखे बयानो के लिए जाने जाते ळैं और एकबार फिर वो इसी वजह से चर्चा में हैं। ट्रंप ने महात्‍मा गांधी पर एक अजीब बयान दे कर अपनी हंसी उड़वा ली है।


गलत कमेंट को बताया गांधी का विचार अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रमुख रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक उद्धरण पोस्ट किया और इसे महात्मा गांधी का बताया है। लेकिन अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, महात्मा गांधी द्वारा इन शब्दों के प्रयोग किए जाने का कोई प्रमाण नहीं है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पहले वे आपकी अवहेलना करते हैं। फिर वे आप पर हंसते हैं। उसके बाद वे आपसे लड़ते हैं तब आपकी जीत होती है-महात्मा गांधी।' ट्रंप ने अपने लिए समर्थन जुटाने के तहत यह पोस्ट किया। इसके साथ अल्बामा में उनके चुनाव प्रचार में समर्थकों की भीड़ का फोटो भी लगाया गया है। इसके तुरंत बाद ट्रंप विरोधी लॉबी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई।नहीं है गांधी जी के ऐसे बयान का कोई रिकॉर्ड
अमेरिका की शीर्ष राजनीतिक वेबसाइट द हिल ने लिखा, 'इस बात का रिकॉर्ड नहीं है कि गांधी ने कभी ऐसा कहा था।' क्रिश्चियन साइंस मॉनिटर ने इसे 10 शीर्ष गलत राजनीति उद्धरण में शामिल किया है। इस बारे में अभी ट्रंप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनका खुब मजाक बन रहा है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth