बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत द्वारा प्याज के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों पर कहा है कि हमें खाने में प्याज का इस्तेमाल कर बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के इस फैसले से बांग्लादेशी नागरिक बेहद परेशान हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। बता दें कि भारत सरकार ने कुछ ही दिनों पहले प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसका असर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की रसोई पर पड़ा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस तरह के निर्णय लेने से पहले सरकार को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने कहा कि प्याज के निर्यात को अचानक रोकने से उनके देशवासियों को थोड़ी कठिनाई हुई है। खाने में इस्तेमाल ना करें प्याज
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आपने प्याज के निर्यात को क्यों रोका। खैर, जब इस तरह का फैसले लिया गया तो तो मैंने अपने रसोइए से कहा कि वे खाने में प्याज का इस्तेमाल न करें...अगर इस तरह फैसले की जानकारी पहले से होती है तो हम तैयार रहते हैं। अचानक, प्याज को रोके जाने से बहुत मुश्किल हो गई है। अगर भविष्य में आप ऐसा निर्णय ले रहे हैं, तो इसके बारे में पहले सूचित कर दीजियेगा, इससे काफी मदद मिलेगी।' बता दें कि शेख हसीना नई दिल्ली में भारत-बांग्लादेश बिजनेस फोरम को संबोधित कर रही थीं, जिसका आयोजन सीआईआई और एसोचैम सहित उद्योग मंडलों द्वारा किया गया था। इसी फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस कार्यक्रम में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।Onion price : अब UP सरकार बेचेगी सस्ता प्याज, सभी जिलों में खुलेंगे विक्रय केंद्र भारत के साथ व्यापार बढ़ने की गुंजाइशबता दें कि इस कार्यक्रम में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'हम व्यापार और निवेश को भी एक साथ देखना चाहते हैं, जहां भारत के बड़े निवेशक बांग्लादेश में अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं और भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों व दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में अपने उत्पादों का निर्यात कर सकते हैं, इससे दोनों देशों का फायदा होगा।' उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 10 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है। 2018 में, बांग्लादेश 8.8 बिलियन डॉलर के निर्यात के साथ भारत का आठवां सबसे बड़ा निर्यातक था, वहीं बांग्लादेश ने भी भारत में पिछले साल पहली बार 1 बिलियन डॉलर से अधिक निर्यात किया। इसलिए, प्रगति दिख रही है लेकिन व्यापार और निवेश के क्षेत्र में हमारे संबंधों को और गहरा करने की बहुत गुंजाइश है।'

Posted By: Mukul Kumar