भारत द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 54 नई चौकियों के निमार्ण पर चीन ने सख्‍त बयान दिया है. चीन विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को संयम से काम लेना चाहिए जिससे यह विवाद जटिल ना हो पाए.


अरुणाचल प्रदेश में 54 नई चौकियांभारत द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 54 नई सीमा चौकियों के निमार्ण का मुद्दा गर्माने लगा है. दरअसल इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर 54 नई चौकियां बनाई गई हैं. इन चौकियों पर भारत सरकार ने 12000 आईटीबीपी जवानों को तैनात करने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि आईटीबीपी जवानों की मौजूदगी से चीन की तरफ से होने वाली घुसपैठ को रोका जा सकेगा. राज्यसभा को दी गई जानकारी में केंद्र सरकार ने कहा है कि चीनी सेना ने इस वर्ष 334 बार और 2010 से 2013 तक 1278 बार घुसपैठ की है. चीन ने दिया करारा जबाव
इस मसले पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा 'चीन-भारत सीमा सवाल पर चीन का रूख सतत और स्पष्ट है. हम जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी मित्रवत बातचीत के जरिए भारतीय पक्ष के साथ सीमा सवाल का हल निकालने को प्रतिबद्ध हैं. हम सीमा पर शांति बरकरार रखने के मिलकर काम करना चाहते हैं.' अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की नई चौकियों के बारे में चीनी प्रवक्ता ने कहा 'सीमा से जुड़े सवाल के आखिरी समाधान के लंबित होने के मद्देनजर हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष ऐसे किसी कदम से संयंम बरते जिससे यह सवाल जटिल तथा काफी बढ़ सकता हो.'कुछ अलग है चीन का अंदाजचीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग द्वारा दी गई पिछले 15 अक्टूबर की प्रतिक्रिया से अलग है. इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने तवांग में मागो-थिंगबू से चांगलाग में विजयनगर तक नई सड़कों के निमार्ण की योजना का ऐलान किया था. गौरतलब है कि चीन अरुणाचल प्रदेश को साउथ तिब्बत बताने का दावा करता है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra