भारतीय संस्‍कृति में पूजन का विशेष महत्‍व है। अगर आप के घर में मंदिर है और आप पूजा अचर्ना करते हैं तो आप को कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। मंदिर में व‌िभ‌िन्न देवी-देवताओं के चित्र अथवा प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। प्रतिदिन उनकी पूजा-अर्चना भी की जाती है। कई बार अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता हैं जिससे आप केा आराध्‍य आप से कुपित होकर कर आप के सामने ढेरों समस्‍यायें खड़ी कर देते हैं। इन नौ बातों का अगर आप रखेंगे ध्‍यान तो नहीं नाराज होंगे आप के आराध्‍य।


1- घर में किचन और मंदिर कभी भी साथ-साथ नहीं होने चाहिए। अगर आप के यहां ऐसा है तो आप इसमे सुधार कर सकते हैं।  2- घर के बैडरूम में मंदिर नहीं होना चाहिए। यह बैडरूम के पास भी मंदिर नहीं होना चाहिए।  3- घर में देवी-देवताओं की चित्र या प्रतिमाएं इस प्रकार स्थापित करनी चाहिए कि पूजा करते समय पूजन करने वाले का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो। 4- कभी भी घर की सीढ़ी के नीचे मंदिर नहीं बनाना चाहिए।5- मंदिर के साथ कभी भी शौचालय और स्नान गृह की दिवार जुड़ी नहीं होनी चाहिए। इससे आप संकट में पड़ सकते हैं। 6- मंदिर में कभी भी पुरानी हो चुकी फूलमालाएं, अगरबत्त‌ियां, धूप की राख, माचिस की तिलियां इकठ्ठी करके नहीं रखनी चाहिए।
7- घर के पूजन स्थल में देवी-देवताओं प्रतिमाएं किस दिशा की ओर मुख करके रखी जानी चाहिए इसके लिए कई मान्यताएं हैं। श्री हनुमान् जी, गणेश जी, मां दुर्गा की प्रतिमा दक्षिणमुखी रखनी चाहिए। श्री राम व श्री कृष्ण की मूर्ति उत्तर या पूर्व मुखी होनी चाहिए।  8- घर के मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। पूवर्जो की तस्वीर हमेश दीवार पर पश्चिम-दक्षिण दिशा में लगाई जानी चाहिए।


9- यदि आप के घर में तुलसी का पौधा है और वह घर की पूर्व या उत्तर दिशा में नहीं है तो आप उसे तत्कल उसे सहीं करें।

Posted By: Prabha Punj Mishra