-बूथों से लिए गए बैलेट पेपर एकाउंट से घट गया मतदान प्रतिशत

-तीन विधानसभाओं में बढ़ा पोलिंग परसेंट बाकी सब में घटा

-शहर की तीनों विधानसभाओं में आठ से दस प्रतिशत का अंतर

बूथों से लिए गए बैलेट पेपर एकाउंट से घट गया मतदान प्रतिशत

-तीन विधानसभाओं में बढ़ा पोलिंग परसेंट बाकी सब में घटा

-शहर की तीनों विधानसभाओं में आठ से दस प्रतिशत का अंतर

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यह खबर पढ़कर आपको झटका लग सकता है, लेकिन यह जमीनी हकीकत है। खासतौर से शहरी मतदाताओं को जरूर यह रास नहीं आएगा। सात मई को मतदान के बाद जब जिले के सभी बूथों से बैलेट पेपर एकाउंट लिया गया तो मतदान की एक्चुअल पोजीशन सामने आ गई। उस दौरान जारी किए गए मतदान आंकड़े काफी हद तक नीचे आ गए हैं। खासतौर से शहर की तीनों विधानसभाओं के मतदान प्रतिशत पर ज्यादा असर पड़ा है। इनमें काफी गिरावट देखने को मिली है।

कौन कितने पानी में

जिला प्रशासन के मुताबिक सात मई को सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट से लिए गए मतदान आंकड़ों के हिसाब से जो मत प्रतिशत जारी किए गए थे, उनमें काफी अंतर देखने को मिला है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर लोकसभा की शहर पश्चिम विधानसभा में 44.05 और शहर उत्तरी में 41.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह इलाहाबाद लोकसभा की शहर दक्षिणी विधानसभा में 43.26 प्रतिशत मतदान सामने आया है। वहीं दोनों लोकसभा क्षेत्रों की ग्रामीण विधानसभाओं के मत प्रतिशत में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। आइए जानते हैं कि कहां हुआ कितना मतदान-

इलाहाबाद लोकसभा

विधानसभा सात मई को जारी आंकड़े Posted By: Inextlive