ऐसा भी कभी होता है। वैसे कभी नहीं अक्‍सर होता है कि हमें जो चाहिए था वो मिल गया और अचानक कुछ ही मिनट में वो आपसे छिन भी गया। आम जिंदगी में ये चीज हो तो उसे आसानी से भूला भी जा सकता है लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर आपके साथ ऐसा हो तो आपको कैसा लगेगा। दरअसल इस बार की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2015 में यही हुआ।

ऐसी है जानकारी
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में कोलंबिया की आरियाडना के सिर पर ताज अभी सजा ही था, वह लोगों का अभिवादन और धन्यवाद कर रही थीं कि इतने में दूसरी घोषणा ने वहां मौजूद हर किसी को हिलाकर रख दिया। कोलंबिया की सुंदरी के सिर पर ताज को सजाने के ठीक 2 मिनट बाद ही उनके सिर से ताज उतार भी लिया गया। ताज की असली हकदार फिलिपींस की पिया अलोंसो थीं।
हुआ गलत फैसले का अहसास
इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लास वेगास में हुआ। असल में शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने गलती से इस बात की घोषणा कर दी कि मिस कोलंबिया 2015 की मिस यूनिवर्स हैं। इसके बाद बहुत जल्द ही उनको अपने गलत फैसले का अहसास हो गया। उन्होंने सबसे माफी मांगते हुए कहा कि दोस्तों, उन्हें माफ कर दीजिएगा।

आखिर में हुआ ये
उन्होंने कहा कि असल में मिस कोलंबिया फर्स्ट रनरअप हैं और मिस यूनिवर्स का ताज मिस फिलीपींस की अलोंसो को जाता है। फिर क्या था, पूर्व मिस यूनिवर्स कोलंबिया की पाउलीना वेगा ने कथित मिस यूनिवर्स 2015 मिस कोलंबिया के सर से ताज हटाया और असली मिस यूनिवर्स 2015 फिलिपींस की पिया अलोंसो वुर्ट्ज़बाक के सर पर रख दिया।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma