- पुलिस ने की बारात निकालने की चाक चौबंद व्यवस्था

आगरा। राम बारात को लेकर पुलिस किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती। इसके लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पूरी राम बारात की इस बार पुलिस की तरफ से वीडियोग्राफी कराई जा रही है जिससे कि कोई आसामाजिक तत्व कोई शरारत न कर सके। सिटी के फोर्स के अलावा 15 जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है।

संवेदनशील एरिया पर रहेगी नजर

रामबारात में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जो संवेदनशील हैं, साथ ही जहां के छज्जे और छत कमजोर हैं। वहां पर पुलिस पिकैट की तैनाती की गई है जिससे कि कोई हादसा न हो। संवेदनशील एरिया में शरारती तत्वों को पहले ही पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। रामबारात की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

ड्रोन भी चलेगा बारात के साथ

रामबारात में सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। चार स्थानों पर पुलिस का सर्विलांस सिस्टम काम करेगा। इसके अलावा ड्रोन कैमरे की भी बात की गई है। ड्रोन कैमरे से रामबारात के शुरु से लेकर अंत तक के रूट तक नजर रखी जाएगी।

Posted By: Inextlive