JAMSHEDPUR: हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को टाटानगर में बोर्डिग की अनुमति मिल गई है। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर करीब तीन महीने पहले वे सांसद विद्युत वरण महतो के साथ कोलकाता गए थे, जहां उन्होंने रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम से विधिवत ठहराव की मांग की थी। हालांकि उन्होंने उसी वक्त सहमति जता दी थी, लेकिन इसका आदेश आज जारी हुआ। यह शहरवासियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। पहले दुरंतो टाटानगर में रूकती जरूर थी, लेकिन कैट¨रग सेवा के लिए। इसके लिए चैंबर ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी आग्रह किया था।

--------------

एडमिशन की तारीख तय नहीं होने से स्टूडेंट्स हलकान

-जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर का है मामला

CHAKRADHARPUR: जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन से वंचित छात्रों का सेकेंड शिफ्ट में नामांकन की तिथि तय नहीं होने से छात्र परेशान हो रहे हैं। नामांकन के लिए आंदोलनरत एनएसयूआई के कॉलेज संयोजक गोव‌र्द्धन गागराई, कुलदीप बोदरा, विक्रम बोदरा, जयराम जामुदा, हरीश जामुदा ने कहा कि नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रबंधन नाहक परेशान कर रहा है। सेकेंड शिफ्ट में नामांकन की सहमति के बावजूद अब तक नामांकन की तिथि तय नहीं की गई है। सैकड़ों छात्र रोजाना प्राचार्य कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन नामांकन के लिए सूचना सार्वजनिक नहीं की जा रही है। सुदूर क्षेत्र के छात्रों के लिए नामांकन व सेकेंड शिफ्ट के लिए फार्म नंबर व विषय सहित आवेदन के लिए सप्ताह भर का समय बढ़ाया जाना चाहिए। इस दौरान नामांकन भी हो और जिन्होंने पहले फार्म लिया है, वे आवेदन भी कर सकें। छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मुलाकात कर नामांकन की तिथि तय करने की मांग की। छात्र नेताओं ने बताया कि प्राचार्य ने फ् सितंबर को कुलपति के साथ बैठक कर नामांकन की तिथि तय करने की बात कही है।

Posted By: Inextlive