सेंट्रल ई-वे बिल सिस्टम लागू होने से पहले ही स्थगित हो चुका है इसके बाद भी सेंट्रल पोर्टल से ई-वे बिल जेनरेट हो रहा है. स्टेट ई-वे बिल नहीं किया जेनरेट तो पकड़ा जाएगा माल.

ALLAHABAD: सेंट्रल ई-वे बिल सिस्टम लागू होने से पहले ही स्थगित हो चुका है, इसके बाद भी सेंट्रल पोर्टल से ई-वे बिल जेनरेट हो रहा है। इसे लेकर व्यापारी कंफ्यूज हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे सेंट्रल ई-वे बिल से माल सप्लाई करें या फिर स्टेट ई-वे बिल से। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि स्टेट ई-वे बिल जेनरेट किए बगैर सेंट्रल ई-वे बिल से माल की सप्लाई हुई तो माल पकड़ा जा सकता है।

एक फरवरी से पूरे देश में सेंट्रल ई-वे बिल सिस्टम लागू होना था, लेकिन पहले ही दिन ई-वे बिल पोर्टल फेल होने और सिस्टम क्रैश होने पर वित्त मंत्रालय ने स्थगित कर दिया। जिन राज्यों में स्टेट ई-वे बिल लागू था, वहां फिर स्टेट ई-वे बिल लागू कर दिया गया। लेकिन सेंट्रल ई-वे बिल सिस्टम अभी बंद नहीं हुआ है। सेंट्रल ई-वे बिल पोर्टल से भी ई-वे बिल जेनरेट किया जा रहा है।

सेट्रल का ई-वे बिल फिलहाल स्थगित है। अभी ट्रायल बेस पर चल रहा होगा, लेकिन अभी ये कंपलसरी नहीं है। जिन राज्यों में ई-वे बिल लागू है, वहां माल सप्लाई के लिए स्टेट ई-वे बिल जेनरेट करना होगा। सेंट्रल ई-वे बिल से माल का परिवहन किए जाने पर माल पकड़ा जा सकता है।

राजेश कुमार कुरील

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2

सेल्स टैक्स

वित्त मंत्रालय व जीएसटी काउंसिल को ई-वे बिल को लेकर कंफ्यूजन खत्म करना चाहिए। सेंट्रल ई-वे बिल जब स्थगित है तो फिर पोर्टल से ई-वे बिल जेनरेट क्यों हो रहा है। इसे बंद कर देना चाहिए या फिर अगर ई-वे बिल जेनरेट हो रहा है तो फिर व्यापारियों को सेंट्रल ई-वे बिल पर माल का परिवहन करने की छूट देनी चाहिए।

संतोष पनामा

संयोजक, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल

Posted By: Inextlive