बॉलीवुड में एक लंबे अर्से के बाद ऐसी फ‍िल्‍म आई है जिसने हाल ही में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फ‍िल्‍मों की भी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये है निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली'। फ‍िल्‍म को सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में भी पसंद किया जा रहा है। बीते रविवार को इस फ‍िल्‍म की हुई कमाई ने इस फिल्म को ऐतिहासिक पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। जानकारी है कि फ‍िल्‍म अब पांच सौ करोड़ रुपये के एतिहासिक शिखर पर अपना झंडा फहरा चुकी है।

ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए अब तक चार हफ्ते बीत चुके हैं। बड़ी बात ये है कि गैर हिंदी भाषा में बनी ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसने 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इससे पहले हिंदी में बनी आमिर खान की दो फिल्में 'पीके' और 'धूम 3' भी कुछ ऐसा ही काम कर चुकी हैं। अच्छी और बड़ी बात ये है कि इस फिल्म को किसी भी फिल्म से कमाई के मामले में कोई फर्क नहीं पड़ा।
'बजरंगी भाईजान' को भी किया बेअसर
आलम ये है कि हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी इसके आगे बेअसर साबित हुई। 'बाहुबली' को लेकर बड़ी बात ये है कि दुनियाभर में इस फिल्म को अभी भी 2000 से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें प्रभाष, राणा दग्गुबाती और तमन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है।
ऐसे बढ़ा कमाई का ग्राफ
भारत में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग इसी फिल्म को मिली थी। फिल्म का बजट डेढ़ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बताया गया था। वहीं दूसरे हिस्से को भी मिलाया जाए तो ये बजट 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा चला गया। फिल्म ने पहले दिन 60 से 70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे ही दिन फिल्म सौ करोड़ की कमाई पर पहुंच गई।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma