Earth Day 2020 : आलिया ने अंग्रेजी में कविता लिखी और सुनाई है। इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। चलिए देखते हैं वो वीडियो और साथ ही हेमा मालिनी व काजोल ने कैसे किया अर्थ डे विश।

नई दिल्ली (एएनआई)। Earth Day 2020 : बुधवार को अर्थ डे पर आलिया ने एक वीडियो मैसेज के जरिए फैंस को विश किया है। उन्होंने खुद की लिखी कविता बुधवार को खुद ही पढ़ कर सुनाई है। आलिाय ने बुधवार को अर्थ डे की गोल्डन जुब्ली सेलिब्रेट करते हुए ये कविता सुनाई। आलिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया और कहा, 'हाय.... आज अर्थ डे है और मुझे कुछ राइटिंग करनी थी। मैंने एक छोटी सी कविता लिखी है ये बताने के लिए कि आज या हर रोज मैं क्या महसूस करती हूं मदर अर्थ के लिए।'

View this post on Instagram

My attempt at writing a little something to celebrate earth day☀️ #EarthDayEveryDay

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on Apr 22, 2020 at 4:26am PDT

अंग्रेजी में आलिया ने सुनाई शानदार कविता

आलिया ने ये कविता अंग्रेजी भाषा में लिखी और सुनाई है। उन्होंने कविता सुनाई, 'टुडे एंड एव्री डे, आईएम ग्रेटफुल। फाॅर द सनराइज एंड सनसेट। फाॅर द फाॅरेस्ट फुल ऑफ ट्री। द एनिमल्स, द बर्ड्स। द लेक्स, रिवर्स एंड सी। आईएम ग्रेटफुल फाॅर ऑल वी हैव बिल्ट, आवर ब्रिज एंड आवर स्ट्रीट्स। आईएम ग्रेटफुल फाॅर द लव डैट बाइंड्स अस एंड द वाइंड डैट समटाइम्स नाॅक्स अस ऑफ आवर फीट।' इस कविता के माध्यम से आलिया कहना चाहती हैं कि जो कुछ भ मदर अर्थ ने हमे दिया चाहे नदि, झरने, तालाब, पहाड़, पशु, जंगल कुछ भी हो वो सब कुछ हमे बांध कर रखता है।

काजोल और हेमा मालिनी ने भी किया विश

आलिया के अलावा कई सेलेब्स ने अर्थ डे विश किया है। जोया अख्तर, दिया मिर्जा ने आलिया की पोस्ट पर कमेंट किया। वहीं सारा अली खान और इशान खट्टर ने एक दिन पहले ही विश कर दिया था। हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा, 'आज अर्थ डे है। कोरोना वायरस हर जगह फैला हुआ है, ये समय हमारे लिए है कि किस तरह हम मदर अर्थ को हील करते हैं। पेड़ों को काट कर और ओजोन लेयर को डिस्ट्राय करके।' वहीं काजोल ने भी ट्वीट कर लिखा, 'अर्थ इंसानों को बिलाॅन्ग नहीं करती है। इंसान अर्थ को बिलाॅन्ग करते हैं। अगर अब हमें एहसास नहीं हुआ तो फिर अब कभी नहीं होगा। हैप्पी मदर्स डे 2020 टू आल, धरती पर बची हुई स्पीसीज को।'

Posted By: Vandana Sharma